ETV Bharat / state

औरंगाबाद में जोरदार धमाका, 2 लोगों की मौत, जांच जारी - औरंगाबाद में ब्लास्ट में दो लोगों की मौत

औरंगाबाद में ब्लास्ट में दो लोगों की मौत (Two killed in blast in Aurangabad) हो गई है. ये धमाका एक कबाड़ी दुकान में हुआ है. हादसे में एक शख्स घायल हुआ है. कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो दुकान में बम रखा हुआ था या फिर वहां बम बनाया जा रहा था. पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.

औरंगाबाद में धमाका
औरंगाबाद में धमाका
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 6:24 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में धमाका (Blast in Aurangabad) हुआ है. एक कबाड़ी दुकान में अचानक हुए तेज धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की पहचान अलीनगर निवासी धनजी पांडेय और कबाड़ी दुकान के संचालक शहर के अलीनगर टिकरी मोहल्ला निवासी तौकीर अंसारी के रूप में की गई है. ये घटना शहर के अलीनगर की है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में हाईवा ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत

जानकारी के अनुसार अलीनगर में जीएम कबाड़ी की दुकान में मंगलवार को उस वक्त ब्लास्ट हुआ, जब की दुकान में कबाड़ लेकर एक कबाड़ी वाला धनजी पहुंचा. धनजी वहां हथौड़े के प्रहार से पुरानी सामग्रियों को तोड़ने लगा. प्रहार के दौरान ही जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे संचालक तौकीर, बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी तुफजूल शेख और धनजी जख्मी हो गए.

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने धनजी को मृत घोषित कर दिया और संचालक तौकीर की मौत इलाज के दौरान हो गई. जबकि तुफजूल शेख का इलाज किया जा रहा है.

चर्चा इस बात की भी है कि कबाड़ी की दुकान में बम रखा हुआ था या फिर वहां बम बनाया जा रहा था. इसी दौरान बम विस्फोट से यह हादसा हुआ. विस्फोट की जोरदार आवाज काफी दूर तक सुनी गई. जिससे पूरा इलाका दहल उठा. कबाड़ी दुकान में बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी की मौजूदगी से मामले को आतंकवादी गतिविधि से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है. स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. हालांकि मृतकों के परिजनों का आरोप है कि धनजी द्वारा लाए गए सामग्रियों में ही विस्फोटक पदार्थ था, जिससे विस्फोट हुआ.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में धमाका (Blast in Aurangabad) हुआ है. एक कबाड़ी दुकान में अचानक हुए तेज धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की पहचान अलीनगर निवासी धनजी पांडेय और कबाड़ी दुकान के संचालक शहर के अलीनगर टिकरी मोहल्ला निवासी तौकीर अंसारी के रूप में की गई है. ये घटना शहर के अलीनगर की है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में हाईवा ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत

जानकारी के अनुसार अलीनगर में जीएम कबाड़ी की दुकान में मंगलवार को उस वक्त ब्लास्ट हुआ, जब की दुकान में कबाड़ लेकर एक कबाड़ी वाला धनजी पहुंचा. धनजी वहां हथौड़े के प्रहार से पुरानी सामग्रियों को तोड़ने लगा. प्रहार के दौरान ही जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे संचालक तौकीर, बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी तुफजूल शेख और धनजी जख्मी हो गए.

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने धनजी को मृत घोषित कर दिया और संचालक तौकीर की मौत इलाज के दौरान हो गई. जबकि तुफजूल शेख का इलाज किया जा रहा है.

चर्चा इस बात की भी है कि कबाड़ी की दुकान में बम रखा हुआ था या फिर वहां बम बनाया जा रहा था. इसी दौरान बम विस्फोट से यह हादसा हुआ. विस्फोट की जोरदार आवाज काफी दूर तक सुनी गई. जिससे पूरा इलाका दहल उठा. कबाड़ी दुकान में बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी की मौजूदगी से मामले को आतंकवादी गतिविधि से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है. स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. हालांकि मृतकों के परिजनों का आरोप है कि धनजी द्वारा लाए गए सामग्रियों में ही विस्फोटक पदार्थ था, जिससे विस्फोट हुआ.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 9, 2022, 6:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.