औरंगाबादः जिले के मदरसा इस्लामिया स्कूल में 26 नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षणोपरांत ये शिक्षक मदरसों के शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे. ताकि बच्चों को हुनरमंद बनाकर उनका भविष्य बेहतर बनाया जा सके. 22 दिसंबर तक आयोजित इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में कई गतिविधियां होंगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मदरसे के छात्र-छात्राओं को कई जरूरी जानकारी दी गई.
50 तरह की होंगी गतिविधियां
गौरतलब है कि यूएनएफपीए की तरफ से 22 दिसंबर तक आयोजित इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 50 तरह की गतिविधियों की जानकारी शिक्षकों को दी जानी है. जिसमे रिश्तों की समझ से लेकर अधिकार तथा दायित्व की जानकारी भी शामिल है. यह प्रोग्राम प्रोफेसर मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन दरभंगा के संरक्षण में चलाया जा रहा है.
अपडेट रखने का तरीका बताएंगे
सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 11 गतिविधियां संपन्न कराई गयी. जिसमें मदरसा के शिक्षकों को मनोवैज्ञानिक आधार पर हुनर और तकनीक के आधार पर कैसे विज्ञान और टेक्नोलॉजी से शिक्षक और विद्यार्थियों को कैसे अपडेट रख सकते हैं. उसकी जानकारी दी गयी. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मदरसे के छात्र-छात्राओं में नई तकनीक के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान, रिश्तों की समझ, पर्यावरण को संतुलित रखने की सोच, खान-पान के तरीके एवं आधुनिकीकरण के युग मे अपडेट रखने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया.