ETV Bharat / state

Accident in Aurangabad: तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो में मारी टक्कर, चालक समेत 2 युवक की मौत - Aurangabad News

बिहार के औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर प्रतिदिन कहीं ना कहीं दुर्घटना में मौत हो रही है. जहां से पेट्रोल लेकर वापस लौट रहे ऑटो में गलत दिशा से आकर तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी है. इस टक्कर में ऑटो चालक और उस पर सवार एक युवक की मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना
औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : May 29, 2023, 2:13 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. मामला जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के एनएच 139 औरंगाबाद-डाल्टेनगंज मुख्य पथ पर हुई है. जहां बेलगाम हाइवा ने गलत दिशा में जाकर एक ऑटो को रौंद दिया. घटना हरदत्ता गांव के पास पेट्रोल पंप के पास घटी है. हाइवा की टक्कर से ऑटो चालक समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान कुटुंबा प्रखण्ड के अंबा थाना क्षेत्र के तेलहारा गांव निवासी मथुरा शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार और कझपा गांव निवासी लखदेव राम के 24 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है.

पढ़ें-Aurangabad News: सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, बाइक को ट्रक ने रौंदा

ऑटो चालक थे दोनों युवक: ग्रामीणों के अनुसार आकाश और कुंदन दोनों ऑटो चालक थे. दोनों ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. सोमवार की सुबह दोनो ऑटो लेकर अम्बा स्टैंड में पहुंचे थे जिसके बाद कुंदन ऑटो में पेट्रोल लेने के लिए आकाश के साथ एरका कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप पर गया था. पेट्रोल लेकर वापस बस स्टैंड लौटते समय हरदता गांव के पास औरंगाबाद की तरफ से हरिहरगंज की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने ओवरटेक करते हुए ऑटो में टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो पर सवार दोनों को गंभीर चोट आई और अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई.

अस्पताल ले जाने के क्रेम में मौत: अंबा थाना प्रभारी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां से घायलों को लेकर रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया गया और परिजनों को सूचित किया गया. उधर रेफरल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचाया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

"घटना की सूचना पर तत्काल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां से घायलों को लेकर रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया गया और परिजनों को सूचित किया गया. उधर रेफरल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचाया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया."-रमेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी, अंबा

2020 में हुई थी शादी: घटना के बाद मृतक के परिवार वाले सदर अस्पताल में चित्कार मार रो रहे थे. आकाश शर्मा के परिजनों ने बताया कि सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पोइवां टोले मकरन बिगहा में उसकी साल 2020 में शादी हुई थी. आकाश के दो बच्चे भी हुए थे लेकिन बीमारी के कारण दोनों बच्चों की मौत हो गयी थी. फिलहाल उसकी पत्नी गर्भवती है. जिला परिषद सदस्य इंजीनियर सुरेंद्र यादव ने जिला प्रशासन से मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग की है.

"सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पोइवां टोले मकरन बिगहा में उसकी साल 2020 में शादी हुई थी. आकाश के दो बच्चे भी हुए थे लेकिन बीमारी के कारण दोनों बच्चों की मौत हो गयी थी. फिलहाल उसकी पत्नी गर्भवती है."- परिजन

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. मामला जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के एनएच 139 औरंगाबाद-डाल्टेनगंज मुख्य पथ पर हुई है. जहां बेलगाम हाइवा ने गलत दिशा में जाकर एक ऑटो को रौंद दिया. घटना हरदत्ता गांव के पास पेट्रोल पंप के पास घटी है. हाइवा की टक्कर से ऑटो चालक समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान कुटुंबा प्रखण्ड के अंबा थाना क्षेत्र के तेलहारा गांव निवासी मथुरा शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार और कझपा गांव निवासी लखदेव राम के 24 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है.

पढ़ें-Aurangabad News: सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, बाइक को ट्रक ने रौंदा

ऑटो चालक थे दोनों युवक: ग्रामीणों के अनुसार आकाश और कुंदन दोनों ऑटो चालक थे. दोनों ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. सोमवार की सुबह दोनो ऑटो लेकर अम्बा स्टैंड में पहुंचे थे जिसके बाद कुंदन ऑटो में पेट्रोल लेने के लिए आकाश के साथ एरका कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप पर गया था. पेट्रोल लेकर वापस बस स्टैंड लौटते समय हरदता गांव के पास औरंगाबाद की तरफ से हरिहरगंज की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने ओवरटेक करते हुए ऑटो में टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो पर सवार दोनों को गंभीर चोट आई और अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई.

अस्पताल ले जाने के क्रेम में मौत: अंबा थाना प्रभारी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां से घायलों को लेकर रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया गया और परिजनों को सूचित किया गया. उधर रेफरल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचाया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

"घटना की सूचना पर तत्काल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां से घायलों को लेकर रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया गया और परिजनों को सूचित किया गया. उधर रेफरल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचाया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया."-रमेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी, अंबा

2020 में हुई थी शादी: घटना के बाद मृतक के परिवार वाले सदर अस्पताल में चित्कार मार रो रहे थे. आकाश शर्मा के परिजनों ने बताया कि सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पोइवां टोले मकरन बिगहा में उसकी साल 2020 में शादी हुई थी. आकाश के दो बच्चे भी हुए थे लेकिन बीमारी के कारण दोनों बच्चों की मौत हो गयी थी. फिलहाल उसकी पत्नी गर्भवती है. जिला परिषद सदस्य इंजीनियर सुरेंद्र यादव ने जिला प्रशासन से मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग की है.

"सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पोइवां टोले मकरन बिगहा में उसकी साल 2020 में शादी हुई थी. आकाश के दो बच्चे भी हुए थे लेकिन बीमारी के कारण दोनों बच्चों की मौत हो गयी थी. फिलहाल उसकी पत्नी गर्भवती है."- परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.