ETV Bharat / state

औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार तीन दोस्तों को ट्रैक्टर ने कुचला, सभी की मौत - Three killed in Aurangabad

औरंगाबाद में ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया. एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

Aurangabad Road Accident
Aurangabad Road Accident
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 5:51 PM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. नवीनगर बारुण रोड पर तेज रफ्तार बेलगाम ट्रैक्टर ने एक बाइक को रौंद दिया. जिस कारण बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बारुण-नबीनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. ग्रामीण सड़क पर आगजनी कर घटनास्थल पर ही मुआवजे की मांग करने लगे.

औरंगाबाद में तीन की मौत : मृतकों में महुअरी गांव निवासी सुनील चौहान के 16 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, शंभु चौहान के 18 वर्षीय पुत्र अभय कुमार चौहान और स्व सुनील चौहान के 20 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार, अभय कुमार और आदित्य तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर नबीनगर रेलवे स्टेशन से घर आ रहे थे. तभी ट्रैक्टर ने कुचल दिया. घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात की है. जोगाबांध गांव के समीप यह घटना घटी है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.

लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा : घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने तेतरिया मोड़ को कई घंटों तक जाम रखा. प्रशासन द्वारा जल्द मुआवजे और दोषी ट्रैक्टर चालक पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित शांत हुए. इसके बाद नवीनगर थाना की पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों से मिलकर नबीनगर प्रखण्ड के सीओ आलोक कुमार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने उनका आक्रोश शांत कराया और मुआवजे और कार्रवाई का आश्वासन दिया.

क्या बोले अधिकारी ? : नबीनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि, ''पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.'' वहीं सीओ आलोक कुमार ने बताया कि ''प्रावधान के अनुसार मृतकों के आश्रितों को मुआवजा की राशि दी जायेगी.''

कैसे हुई घटना : घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि तीनों दोस्त नबीनगर स्टेशन से वापस गांव लौट रहे थे. गांव से कुछ ही दूरी पर ही जोगाबांध के समीप गांव के ही एक परिचित को देखकर रुक गए. तीनों दोस्त बाइक रोककर उक्त व्यक्ति से बात करने लगे. तभी स्टेशन की ओर से ही आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया.

गांव में पसरा मातम : हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर ही आदित्य की मौत हो गयी. आनन-फानन में चंदन और अभय को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जमुहार मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान अभय की मौत हो गयी, जबकि चंदन की मौत वाराणसी जाने के क्रम में चंदौली के समीप हो गयी. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव शोकाकुल है.

ये भी पढ़ें :-

औरंगाबाद में 3 बाइकसवारों को अनियंत्रित स्कोर्पियो ने रौंदा, 2 युवक की मौत

औरंगाबाद में कार और ट्रक की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, छठी समारोह में शामिल होने आजमगढ़ से जा रहे थे धनबाद

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. नवीनगर बारुण रोड पर तेज रफ्तार बेलगाम ट्रैक्टर ने एक बाइक को रौंद दिया. जिस कारण बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बारुण-नबीनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. ग्रामीण सड़क पर आगजनी कर घटनास्थल पर ही मुआवजे की मांग करने लगे.

औरंगाबाद में तीन की मौत : मृतकों में महुअरी गांव निवासी सुनील चौहान के 16 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, शंभु चौहान के 18 वर्षीय पुत्र अभय कुमार चौहान और स्व सुनील चौहान के 20 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार, अभय कुमार और आदित्य तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर नबीनगर रेलवे स्टेशन से घर आ रहे थे. तभी ट्रैक्टर ने कुचल दिया. घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात की है. जोगाबांध गांव के समीप यह घटना घटी है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.

लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा : घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने तेतरिया मोड़ को कई घंटों तक जाम रखा. प्रशासन द्वारा जल्द मुआवजे और दोषी ट्रैक्टर चालक पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित शांत हुए. इसके बाद नवीनगर थाना की पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों से मिलकर नबीनगर प्रखण्ड के सीओ आलोक कुमार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने उनका आक्रोश शांत कराया और मुआवजे और कार्रवाई का आश्वासन दिया.

क्या बोले अधिकारी ? : नबीनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि, ''पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.'' वहीं सीओ आलोक कुमार ने बताया कि ''प्रावधान के अनुसार मृतकों के आश्रितों को मुआवजा की राशि दी जायेगी.''

कैसे हुई घटना : घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि तीनों दोस्त नबीनगर स्टेशन से वापस गांव लौट रहे थे. गांव से कुछ ही दूरी पर ही जोगाबांध के समीप गांव के ही एक परिचित को देखकर रुक गए. तीनों दोस्त बाइक रोककर उक्त व्यक्ति से बात करने लगे. तभी स्टेशन की ओर से ही आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया.

गांव में पसरा मातम : हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर ही आदित्य की मौत हो गयी. आनन-फानन में चंदन और अभय को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जमुहार मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान अभय की मौत हो गयी, जबकि चंदन की मौत वाराणसी जाने के क्रम में चंदौली के समीप हो गयी. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव शोकाकुल है.

ये भी पढ़ें :-

औरंगाबाद में 3 बाइकसवारों को अनियंत्रित स्कोर्पियो ने रौंदा, 2 युवक की मौत

औरंगाबाद में कार और ट्रक की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, छठी समारोह में शामिल होने आजमगढ़ से जा रहे थे धनबाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.