औरंगाबाद: जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के राज कचहरी मुहल्ले के 3 बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है. घटना के बाद पूरा इलाका मातम में डूब गया है. मृतकों में 2 भाई और 1 चचेरा भाई शामिल है. घटना सोमवार की है. मृतक बच्चों की पहचान जम्होर के गोपाल यादव के पुत्र आयुष (6 वर्षीय), पीयूष (4 वर्षीय) और गोविंद यादव (5 वर्षीय) के पुत्र तेजस्वी के रूप में की गई है.
पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबने से 5 की मौत
औरंगाबाद में डूबने से तीन बच्चों की मौत: बताया जाता है कि जिले जम्होर में अधूरे खुदे तालाब में गांव के नाली का पानी जमा होता था. नाली के जमे पानी में 3 मासूम बच्चे डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग भागे भागे गड्ढे के पास पहुंचे, जहां से तीनों बच्चों को गड्ढे से निकालकर आनन-फानन में जम्होर सीएचसी लाया गया.
दो सगे भाई और 1 चचेरे भाई की मौत: चिकित्सकों ने सभी बच्चों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन तीनों को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है.
"हर दिन की तरह बच्चे सुबह 9 बजे के लगभग खेलने के लिए गए थे. घर से थोड़ी दूर पर एक तालाब खोदा गया था, जिसके बगल में एक अन्य गड्ढा खोदा गया था. उस अधूरे गड्ढे में गांव के नाली का पानी इकट्ठा होता था. इसी गड्ढे में तीनों बच्चे गिर गए. गड्ढा में तीनों मासूम कैसे गिरे, यह पता नहीं चल रहा है."- मृतक बच्चे के परिजन
परिजनों के लिए मुआवजे की मांग: जब गांव की महिलाएं तालाब के पास पहुंची तो देखा कि गड्ढे में तीनों मासूम डूबे हुए हैं. यह देख महिलाओं ने ग्रामीणों को शोर मचाकर बुलाया. शोर सुनकर लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और तीनों को गड्ढा से निकालकर आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए. गांव में हुई हृदय विदारक घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. इस हृदय विदारक घटना पर राजद नेता रणविजय यादव ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
बुझ गए दो घरों के चिराग: मासूम बच्चों की मौत से दो घरों का चिराग बुझ गया. परिजनों के अनुसार गोपाल यादव के दो बेटे थे. दोनों की डूबकर मौत हो गई. वहीं गोपाल यादव का भतीजा और गोविन्द यादव का एक ही बेटा था, जिसकी नाली के पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों भाइयों को मिलाकर अब संतान के नाम पर सिर्फ एक बेटी ही बची है.
"नाली के गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हुई है. तीनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है."-प्रमोद कुमार,जम्होर थाना प्रभारी