औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले से होकर गुजरने वाले जीटी रोड पर इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के समीप जहां जीटी रोड पर स्थित सीमेंट और सरिया की दुकान से लगभग 10 लाख रुपए की सरिया की चोरी (Theft From Cement And Rebar Shop In Aurangabad) कर ली गई है. चोर ट्रक लगाकर सरिया लादकर मौके से फरार हो गए. लोजपा से रफीगंज विधानसभा के प्रत्याशी रहे मनोज कुमार सिंह के सत्यम ट्रेडर्स में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी. जिसमें से अज्ञात चोरों ने करीब 10 से 12 टन सरिया की चोरी की है. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में शटर कटवा गिरोह का तांडव: चादर फैलाकर बटोर ले गए दुकान का सामान, देखें VIDEO
सरिया दुकान से लाखों की चोरी : इस संबंध में सत्यम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सह लोजपा नेता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह दुकान करीब 10 सालों से चल रहा है. शुक्रवार की सुबह समान खरीदने आये एक ग्राहक के द्वारा सूचना मिली की मेरे दुकान में चोरी हो गई है. जैसे ही दुकान पर आया तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और शटर का लॉक भी टूटा हुआ है. आसपास के सभी बल्व को तोड़ दिया गया था. करीब 10 से 12 लाख रूपये की सरिया की चोरी हुई है. हालांकि बाकि सामान सुरक्षित है.
'यह काम किसी एक आदमी का नहीं है. यह किसी एक गैंग का काम है. क्योंकि इतना भारी समान कोई एक व्यक्ति नहीं उठा सकता. हाईवे पर ट्रक लगाया और मजदूर के माध्यम से छड़ को बाहर लेकर फरार हुआ है. यह एक संगठित गैंग है जो इस घटना को अंजाम दिया है जो अपने आप मे एक चुनौती है. क्योंकि बगल से ही नेशनल हाईवे गुजरा है. यहां दिन-रात लोगों का और गाड़ियों का आवागमन रहता है.' - मनोज कुमार सिंह, सत्यम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सह लोजपा नेता
'दुकान से चोरी की सूचना प्राप्त हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. मामले की छानबीन की जा रही है. इस घटना में शामिल चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.' - राजेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष