औरंगाबाद: जिले के बारूण में NH-2 के किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को तोड़ने की कार्रवाई बुधवार से शुरू कर दी गई है. इसके पूर्व माईकिंग करा कर अतिक्रमणकारियों को 7 सितम्बर तक इल्लीगल स्ट्रक्चर हटा लेने की हिदायत दी गयी थी.
वसूली को लेकर दी गई थी चेतावनी
एनएचएआई द्वारा तोड़े जाने पर अतिक्रमणकारियों से खर्च की वसूली किये जाने की सख्त चेतावनी भी दी गयी थी. मौके पर अंचल अधिकारी, बारुण, बसंत कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं एनएचएआई के अधिकारी उपस्थित थे.
मंगलवार को हटाए गए थे 70 अतिक्रमित संरचनाएं
औरंगाबाद अंचल अधिकारी, बारुण, बसंत कुमार ने बताया कि कल भी कुल 70 अतिक्रमित संरचनाओं को हटाया गया था. गौरतलब हो कि बारुण एनएच 02 का चौड़ीकरण कराया जाना है, जिस कारण रोड के किनारे बसे अतिक्रमित संरचनाओं को हटाने का कार्य किया जा रहा है.