ETV Bharat / state

औरंगाबाद से कुख्‍यात मनीष यादव समेत 10 नक्सली गिरफ्तार, एक कोरोना पॉजिटिव - औरंगाबाद में नक्सली गिरफ्तार

बिहार का नक्सल प्रभावित जिला औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे विशेष अभियान (naxalites arrested in Aurangabad) के तहत पुलिस की दो टीमों ने छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से दस हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर

कुख्‍यात मनीष यादव गिरफ्तार
कुख्‍यात मनीष यादव गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 9:38 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में पिछले तीन दिनों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल 10 नक्सली नेताओं को गिरफ्तार (Ten naxalites arrested from Aurangabad) किया गया है, जिनमें एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि ये नक्सली नेता कई घटनाओं में शामिल थे और बिहार के कई जिलों में वांटेड थे. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: गया में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, AK-47 और 250 कारतूस बरामद

कुख्‍यात मनीष यादव गिरफ्तार: कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा, हमने अरवल के रहने वाले मनीष यादव, औरंगाबाद के कमलेश यादव और योगेंद्र यादव, सरयू राम और देवीलाल यादव को तीन अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों का टीम लीडर मनीष यादव अरवल एवं आसपास के जिलों में 15 नक्सलियों की टीम के साथ ईट भट्ठों से लेवी वसूला करता था. जिसे उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है. छापेमारी में एक नक्सली के घर से 3.15 बोर का एक अवैध देशी रायफल, दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया गया है.

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक ने कहा, "आरोपियों के गिरोह में 15 सदस्य हैं और वे हत्या, लूट, फिरौती के लिए अपहरण और अन्य अपराधों में शामिल थे. इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. हम उन घटनाओं के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं जिनमें वे शामिल थे. यह छापेमारी पुलिस अधीक्षक, संचालन मुकेश कुमार की देखरेख में की गई और रफीगंज, पौथू व गोह थाने की टीमें शामिल थीं.''

ये भी पढ़ें: PFI की देश विरोधी गतिविधियों का खुलासा, फुलवारी शरीफ से दो संदिग्ध गिरफ्तार

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में पिछले तीन दिनों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल 10 नक्सली नेताओं को गिरफ्तार (Ten naxalites arrested from Aurangabad) किया गया है, जिनमें एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि ये नक्सली नेता कई घटनाओं में शामिल थे और बिहार के कई जिलों में वांटेड थे. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: गया में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, AK-47 और 250 कारतूस बरामद

कुख्‍यात मनीष यादव गिरफ्तार: कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा, हमने अरवल के रहने वाले मनीष यादव, औरंगाबाद के कमलेश यादव और योगेंद्र यादव, सरयू राम और देवीलाल यादव को तीन अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों का टीम लीडर मनीष यादव अरवल एवं आसपास के जिलों में 15 नक्सलियों की टीम के साथ ईट भट्ठों से लेवी वसूला करता था. जिसे उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है. छापेमारी में एक नक्सली के घर से 3.15 बोर का एक अवैध देशी रायफल, दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया गया है.

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक ने कहा, "आरोपियों के गिरोह में 15 सदस्य हैं और वे हत्या, लूट, फिरौती के लिए अपहरण और अन्य अपराधों में शामिल थे. इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. हम उन घटनाओं के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं जिनमें वे शामिल थे. यह छापेमारी पुलिस अधीक्षक, संचालन मुकेश कुमार की देखरेख में की गई और रफीगंज, पौथू व गोह थाने की टीमें शामिल थीं.''

ये भी पढ़ें: PFI की देश विरोधी गतिविधियों का खुलासा, फुलवारी शरीफ से दो संदिग्ध गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.