औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सांप के काटने से किशोर की मौत (Teenager Died Due To Snake bite) हो गयी. वह अपने घर में कोई सामान खोज रहा था. इसी दौरान जहरीले सांप ने डंस लिया. घटना की जानकारी किशोर ने अपने परिजनों को दी. परिजन उसे अस्पताल की जगह झाड़-फूंक कराने ले गए. जिसमें कई घंटे बर्बाद हो गए और सांप का जहर किशोर के शरीर में फैलने से उसकी मौत हो गयी. ये घटना बारूण थाना क्षेत्र के टेंगरा पंचायत के कास गांव की है.
यह भी पढ़ें: अंधविश्वास में गई लड़की की जान, सांप काटने के बाद झाड़-फूंक कराते रह गए परिजन
जहरीले सांप ने किशोर को काटा: मृतक किशोर की पहचान अरविंद मेहता के 14 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार के रूप में हुई है. बीते शनिवार को वह अपने में घर में कोई सामान खोज रहा था. इसी क्रम में एक जहरीले सर्प ने उसे डंस लिया. सांप के काटने की की जानकारी किशोर ने अपने परिवार के लोगों को दी. परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय घंटों झाड़-फूंक के चक्कर में घूमते रहे. जिस कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गयी. जब तक किशोर को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें: गया के डोभी थाने में एक साथ निकला 3 कोबरा, पुलिसकर्मियों में मचा रहा हड़कंप
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: किशोर की मौत होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पाकर पहुंचे टेंगरा पंचायत के मुखिया अरुण कुमार मेहता ने बताया कि मृतक किशोर का परिवार बहुत ही गरीब है. किसी तरह से जीविकोपार्जन कर अपने परिवार का भरण- पोषण करता था. उन्होंने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.