ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सीमेंट प्लांट में ट्रक चालक की सन्देहास्पद मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - मौत

जसोइया मोड़ स्थित श्री सीमेंट प्लांट में एक ट्रक चालक की संदिग्ध अवस्था में बुधवार को मौत हो गई. वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है.

aurangabad
aurangabad
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 5:15 PM IST

औरंगाबाद: शहर के जसोइया मोड़ स्थित श्री सीमेंट प्लांट में बुधवार की रात एक ट्रक चालक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. हत्या के बाद परिजनों ने हंगामा किया है. परिजनों का आरोप है युवक की हत्या की गई है और लाश को दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को गायब कर दिया गया है. प्रबंधन भी आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहा है.

ट्रक चालक की हत्या
वहीं जिला परिषद सदस्य शंकर यादववेंदु ने बताया कि गोह थाने के अंवारी गांव निवासी 24 वर्षीय रंजीत कुमार श्री सीमेंट प्लांट के लिए ट्रक चलाता था. यवक के चार ट्रक चलते थे. जिसमें एक ट्रक वह स्वयं चलाता था. शाम को उसकी किसी से बहस हुई थी. जिसके बाद बुधवार की रात उसकी हत्या कर दी गई.

प्रबंधन ने गायब किया हत्या के समय का फुटेज
शंकर यादवेन्दु ने बताया कि सीसीटीवी देखकर छोटी से छोटी बातों का पता लगाया जाता है. लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मृतक का दृश्य नहीं है. उन्होंने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि प्रबंधन ने हत्या के समय का सीसीटीवी फुटेज गायब कर दिया है. मृतक रंजीत के नाना चंद्रदीप यादव ने बताया कि उसके नाती का परिवार बहुत गरीब है. किसी तरह से कर्ज लेकर गाड़ी का किश्त भर कर जीवन यापन कर रहा था. खुद ही ट्रक चलाता था और तीन अन्य ट्रक भी रखे हुए थे. घर में वही एकमात्र कमाने वाला था.

हत्या कर दुर्घटना का दिया जा रहा रूप
उन्होंने कहा कि उसके नाती को साजिश के तहत मारा गया है. उन्होंने बताया कि सीमेंट प्लांट के कैंपस में वह ट्रक लगाकर रात में सो रहा था. उसी समय किसी ने उसकी हत्या कर दी और शव को दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि रात्रि गार्ड से लेकर सीसीटीवी कैमरा ऑपरेटर तक इस साजिश में शामिल है.

पेश है रिपोर्ट

राजद ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय जनता दल ने इस घटना पर संज्ञान लिया है. जिला प्रवक्ता रमेश यादव ने इसे हत्या का मामला बताते हुए न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. रमेश यादव ने कहा कि यह दुर्घटना नहीं, हत्या है. जहां पर मृतक का ट्रक खड़ा था, वहां हाई मास्क लाइट लगा है. साथ ही एचडी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. फिर भी उस समय का सीसीटीवी फुटेज प्रबंधन क्यों नहीं दिखा पा रहा है.

प्रबंधन ने बोलने से किया इनकार
उन्होंने कहा कि इस हत्या में प्रबंधन भी शामिल है. प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. वहीं इस घटना के संबंध में श्री सीमेंट के प्रबंधन ने अपना पक्ष रखने से इनकार कर दिया. वहीं राजद ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग प्रबन्धन से की है. ताकि पीड़ित के परिवार का भरण पोषण हो सके.

औरंगाबाद: शहर के जसोइया मोड़ स्थित श्री सीमेंट प्लांट में बुधवार की रात एक ट्रक चालक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. हत्या के बाद परिजनों ने हंगामा किया है. परिजनों का आरोप है युवक की हत्या की गई है और लाश को दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को गायब कर दिया गया है. प्रबंधन भी आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहा है.

ट्रक चालक की हत्या
वहीं जिला परिषद सदस्य शंकर यादववेंदु ने बताया कि गोह थाने के अंवारी गांव निवासी 24 वर्षीय रंजीत कुमार श्री सीमेंट प्लांट के लिए ट्रक चलाता था. यवक के चार ट्रक चलते थे. जिसमें एक ट्रक वह स्वयं चलाता था. शाम को उसकी किसी से बहस हुई थी. जिसके बाद बुधवार की रात उसकी हत्या कर दी गई.

प्रबंधन ने गायब किया हत्या के समय का फुटेज
शंकर यादवेन्दु ने बताया कि सीसीटीवी देखकर छोटी से छोटी बातों का पता लगाया जाता है. लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मृतक का दृश्य नहीं है. उन्होंने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि प्रबंधन ने हत्या के समय का सीसीटीवी फुटेज गायब कर दिया है. मृतक रंजीत के नाना चंद्रदीप यादव ने बताया कि उसके नाती का परिवार बहुत गरीब है. किसी तरह से कर्ज लेकर गाड़ी का किश्त भर कर जीवन यापन कर रहा था. खुद ही ट्रक चलाता था और तीन अन्य ट्रक भी रखे हुए थे. घर में वही एकमात्र कमाने वाला था.

हत्या कर दुर्घटना का दिया जा रहा रूप
उन्होंने कहा कि उसके नाती को साजिश के तहत मारा गया है. उन्होंने बताया कि सीमेंट प्लांट के कैंपस में वह ट्रक लगाकर रात में सो रहा था. उसी समय किसी ने उसकी हत्या कर दी और शव को दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि रात्रि गार्ड से लेकर सीसीटीवी कैमरा ऑपरेटर तक इस साजिश में शामिल है.

पेश है रिपोर्ट

राजद ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय जनता दल ने इस घटना पर संज्ञान लिया है. जिला प्रवक्ता रमेश यादव ने इसे हत्या का मामला बताते हुए न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. रमेश यादव ने कहा कि यह दुर्घटना नहीं, हत्या है. जहां पर मृतक का ट्रक खड़ा था, वहां हाई मास्क लाइट लगा है. साथ ही एचडी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. फिर भी उस समय का सीसीटीवी फुटेज प्रबंधन क्यों नहीं दिखा पा रहा है.

प्रबंधन ने बोलने से किया इनकार
उन्होंने कहा कि इस हत्या में प्रबंधन भी शामिल है. प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. वहीं इस घटना के संबंध में श्री सीमेंट के प्रबंधन ने अपना पक्ष रखने से इनकार कर दिया. वहीं राजद ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग प्रबन्धन से की है. ताकि पीड़ित के परिवार का भरण पोषण हो सके.

Last Updated : Jun 27, 2020, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.