औरंगाबाद: जिले के ओबरा के छोटे से गांव की रहने वाली सुगंधा आज अपनी मेधा का डंका बजा रही है. उसने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 500 में 471 अंक प्राप्त कर बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ेंः BSEB 12th Result 2021: 78.04 फीसदी छात्र पास, तीनों संकाय में लड़कियां टॉपर
गौरतलब है कि सुगंधा सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज से पढ़ाई की है. सुगंधा पढ़ने में शुरू से काफी मेधावी स्टूडेंट रही है. उसके माता-पिता का कहना है कि बेटी रात दिन मेहनत कर बिहार टॉपर बनी है.
ये भी पढ़ेंः 471 अंक लाकर कॉमर्स टॉपर बनी सुगंधा, सुनिए उनकी सफलता की कहानी
'बेटी दिन रात तक कड़ी मेहनत करती थी और उसका सपना है कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बने. सुगंधा अपनी मेहनत के बदौलत यह मुकाम हासिल की है. आज परिवार में खुशी का माहौल है.' - सुनील कुमार, सुगंधा के पिता
ये भी पढ़ेंः सोनाली तुम पर नाज है: पिता लगाते हैं ठेला, बेटी साइंस टॉपर
परिवार के सदस्य एक-दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं और खुशी का इजहार कर रहे हैं. लोग बाहर से भी शुभकामनाएं देने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः BSEB 12th Result 2021: खगड़िया की मधु भारती बनी इंटर आर्ट्स टॉपर, बनना चाहती है IAS