औरंगाबाद: जिले के कुटुंबा प्रखंड के डुमरी इंटर स्तरीय विद्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा के फॉर्म भरने को लेकर तय शुल्क से ज्यादा राशि वसूलने से छात्र नाराज है, जिसको लेकर गुरुवार को छात्रों ने विद्यालय के मुख्य गेट पर आगजनी कर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है. वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय समाजसेवियों के बीच-बचाव के बाद मामले को शांत कराय जा सका.
विद्यालय पर मनमानी फीस वसूलने का है आरोप
बता दें कि कुटुंबा प्रखंड के डुमरी इंटर स्तरीय माध्यमिक विद्यालय में लॉकडाउन के बावजूद नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरे जाने का कार्य जारी है, साथ ही विद्यालय प्रशासन के द्वारा नामांकन शुल्क और परीक्षा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली भी कि जा रही हैं, जिसको लेकर आज आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने टायर जलाकर आगजनी करते हुए विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है.
समाजसेवियों के समझाने पर शांत हुये छात्र
वहीं, हंगामे और आगजनी की सूचना मिलते ही जन अधिकार छात्र परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव और अन्य समाजसेवी विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों को समझा-बुझा कर मामले को शांत करवाया. बिजेंद्र ने बताया कि विद्यालय प्रशासन से बातचीत में पता चला कि छात्रों से फॉर्म भरने को लेकर तय शुल्क से ज्यादा राशि वसूली जा रही थी, जिसके विरोध में छात्रों ने आक्रोशित होकर टायर जलाकर विरोध किया और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की है.
विद्यालय प्रशासन ने मानी बात
बिजेंद्र यादव ने बताया कि विद्यालय प्रशासन ने छात्रों की बातों को मान लिया है और फीस में कटौती कर0्रासन0पहले सामन्य वर्ग के छात्र से 27 सौ रुपये ,दलित छात्र से 23 सौ रुपये ले रहा था। वहीं अब सामान्य वर्ग वाले छात्र से 24 सौ रुपये और दलित छात्रों से 21 सौ रुपये लेने पर तैयार हो गया। बिजेन्द्र ने कहा कि आगे भी छात्र संगठन मनमाने फीस के खिलाफ नजर बनाए रखेंगे.