ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा, दो छात्र गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 29, 2020, 4:38 PM IST

छात्रों का कहना है कि प्रश्न पत्र पहले से ही खुला हुआ था और मोबाइल पर वायरल हो रहा था. इसके बाद ज्यादातर विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए. लेकिन प्रशासन की ओर से छात्रों के आरोप को सिरे से खारिज किया गया.

दो गिरफ्तार
दो गिरफ्तार

औरंगाबाद: जिले के सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज में छात्रों ने एसडीईटी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने सिन्हा कॉलेज जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया और सड़क पर मौजूद एक चालक को बंधक बना लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

aurangabad
परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने जमकर किया हंगामा

छात्रों ने सड़क किया जाम
गौरतलब है कि छात्रों का कहना था कि प्रश्न पत्र पहले से ही खुला हुआ था और मोबाइल पर वायरल हो रहा था. इसके बाद ज्यादातर विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए. फिर छात्रों ने प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान छात्रों ने सिन्हा कॉलेज जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही एसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, नगर थाना अध्यक्ष रवि भूषण सहित अन्य अधिकारी पहुंचे.

देखें पूरी रिपोर्ट

'छात्रों का आरोप गलत'
सभी अधिकारिओं ने वहां हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन छात्र किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. इसीलिए पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनात कर दी गई. वहीं, इस मौके पर सुरक्षाबलों ने जमकर लाठी भांजी. जिससे यहां भगदड़ मच गई. वहीं, इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. सदर एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि छात्रों का आरोप गलत है. जो प्रश्न पत्र दिखाया जा रहा है. वह परीक्षा केंद्र से संबंधित नहीं है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामले कि जांच की जा रही है.

औरंगाबाद: जिले के सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज में छात्रों ने एसडीईटी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने सिन्हा कॉलेज जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया और सड़क पर मौजूद एक चालक को बंधक बना लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

aurangabad
परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने जमकर किया हंगामा

छात्रों ने सड़क किया जाम
गौरतलब है कि छात्रों का कहना था कि प्रश्न पत्र पहले से ही खुला हुआ था और मोबाइल पर वायरल हो रहा था. इसके बाद ज्यादातर विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए. फिर छात्रों ने प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान छात्रों ने सिन्हा कॉलेज जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही एसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, नगर थाना अध्यक्ष रवि भूषण सहित अन्य अधिकारी पहुंचे.

देखें पूरी रिपोर्ट

'छात्रों का आरोप गलत'
सभी अधिकारिओं ने वहां हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन छात्र किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. इसीलिए पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनात कर दी गई. वहीं, इस मौके पर सुरक्षाबलों ने जमकर लाठी भांजी. जिससे यहां भगदड़ मच गई. वहीं, इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. सदर एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि छात्रों का आरोप गलत है. जो प्रश्न पत्र दिखाया जा रहा है. वह परीक्षा केंद्र से संबंधित नहीं है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामले कि जांच की जा रही है.

Intro:bh_au_04_paper_leak_ki_afwaah_par_hugama_vis_byte_pkg_follow_up_bh10003
संक्षिप्त:- एसटीईटी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर छात्रों ने जमकर किया हंगामा, इस मामले में पुलिस दो छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एंकर:- औरंगाबाद सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज में छात्रों ने एसडीईटी परीक्षा में लिक प्रश्न के बाद जमकर हंगामा किया, चालक को घंटों बंधक बनाया छात्र, मामले में दो गिरफ्तार।


Body:गौरतलब है कि छात्रों का कहना था कि प्रश्न पत्र पहले से ही खुला हुआ है और मोबाइल पर वायरल हो रहा है, इसके बाद ज्यादातर विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए छात्रों ने प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और सिन्हा कॉलेज जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी अभियान राजेश कुमार सिंह एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार एसडीपीओ अनूप कुमार नगर थाना अध्यक्ष रवि भूषण सहित आन अधिकारी पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया हल्ला की छात्र किसी के सुनने को तैयार नहीं थे। पूरा इलाका में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और सुरक्षाबलों ने जमकर लाठी भांजी जिसके बाद यहां से भगदड़ मच गई और पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


Conclusion:V.O.1 औरंगाबाद सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि छात्र का आरोप गलत है जो प्रश्न पत्र दिखाया जा रहा है वह परीक्षा केंद्र से संबंधित नहीं है इस मामले में कुछ लोग को हिरासत में लिया गया है।
1.बाईट:- डॉ प्रदीप कुमार सदर एसडीओ औरंगाबाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.