औरंगाबाद: जिले के देव थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में एक दस वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि एक एसटीएफ के जवान ने नाबालिग के साथ छेड़खानी की है.
ये भी पढ़ें....छपरा: नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, चार के खिलाफ मामला दर्ज
विधायक ने की कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि इस दिशा में कोई कार्रवाई होता ना देख सदर विधायक आनंद शंकर ने अपनी आवाज बुलंद की है और इसकी जानकारी उन्होंने एक प्रेसवार्ता कर मीडिया को दी.
'उक्त जवान नगीना पासवान जिस पर छेड़खानी का आरोप लगा है. वह हमेशा आते-जाते बच्चियों के साथ छेड़खानी करता है. इसकी जानकारी एसपी को दी गई थी. लेकिन SP के निर्देश पर देव थाना ने कार्रवाई ना कर उल्टे पीड़िता और उसके पिता को धमकाया. उन्होंने कहा कि अगर स्थिति यही रही तो आने वाले दिन में किसी और घटना के लिए तैयार रहना होगा. जिस बच्ची के साथ छेड़खानी की गई थी, उसने भी STF जवान की हरकतों की जानकारी मीडिया को दी है'.- आनंद शंकर सिंह, कांग्रेस विधायक
ये भी पढ़ें....पटना: दुष्कर्म में असफल होने पर महिला को पीटा
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में जब एसपी सुधीर कुमार पोरेका से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिजन के द्वारा दिये गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. एसपी के अनुसार, अगर जांच के बाद मामला सही पाया गया तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.