औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एसटीएफ की विशेष टीम (Special team of STF in Aurangabad) को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम और सीआरपीएफ कोबरा ने नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत उन्हें गुप्त सूचना मिली थी औरंगाबाद जिले के चक्कर बंधा पहाड़ी के ग्राम लंगूरराही से सटे पश्चिम पहाड़ी क्षेत्र में कुछ हथियार छुपाए गए हैं. जिसके बाद छापेमारी करने गई एसटीएफ की विशेष टीम ने एक प्लास्टिक की बाल्टी में छुपा कर रखा 1170 जिंदा गोली बरामद किया है.
पढ़ें-कैमूर: चार हथियार तस्कर गिरफ्तार, कार से मिले 2200 जिंदा कारतूस
लगातार नक्सली क्षेत्रों में अभियान: बता दें कि एसटीएफ और सीआरपीएफ की बटालियन कोबरा के द्वारा लगातार नक्सली क्षेत्रों में अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है, साथ ही उनके हर मंसूबो पर पानी फेरा जा रहा है. बिहार के कई जिलों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गया, औरंगाबाद और जमुई के क्षेत्र शामिल है. फिलाहाल इसी कड़ी में औरंगाबाद जिला के चक्करबंधा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है. सभी कारतूसको जब्त कर लिया गया है.
कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी: बिहार में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कुख्यात और वांछित अपराधियों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके तहत एसटीएफ की विशेष टीम को कई बार सफलता हाथ लगी है. वहीं इस बार भी भारी मात्रा में कारतूस बरामद होने के कारण एसटीएफ का मानना है कि नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी. हालांकि छापेमारी कर इस योजना को पहले ही नष्ट कर दिया गया है.