ETV Bharat / state

औरंगाबाद: अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में SP ने किया कंबल वितरण - औरंगाबाद में SP ने किया कंबल वितरण

औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कंबल का वितरण किया. एसपी ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 150 घरों में एक-एक सदस्य को कंबल दिया.

कंबल वितरण
कंबल वितरण
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 6:39 PM IST

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित रामाबांध और कनौदी में घर-घर जाकर सैकड़ों गरीब जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने अपने हाथों से सभी के बीच कंबल वितरित किया. इस मौके पर एसपी ने नक्सल क्षेत्र में आम लोगों से जुड़ाव पर बल दिया. उन्होंने भयमुक्त समाज की ओर लोगों को बढ़ाने के उद्देश्य से अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया.

'पुलिस के भय से हो जाएं दूर'
एसपी ने नक्सल क्षेत्र में आम लोगों से जुड़ाव पर बल दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस से किसी भी समस्या को गरीब और कमजोर तबके के लोग रखने में साहस नहीं जुटा पाते हैं. उनके बीच एक भय पहले से बना हुआ है. एसपी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित कर उनसे जुड़ने का मौका मिले ताकि लोगों के मन में पुलिस का भय नहीं रहे.

150 घरों में कंबल वितरण
एसपी ने कहा कि जंगल तटीय क्षेत्र के गांव में जनजागृति लाने आम जनता और पुलिस के बीच संबंध स्थापित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू होने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 150 घरों में एक-एक सदस्य को कंबल वितरित किया गया.

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित रामाबांध और कनौदी में घर-घर जाकर सैकड़ों गरीब जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने अपने हाथों से सभी के बीच कंबल वितरित किया. इस मौके पर एसपी ने नक्सल क्षेत्र में आम लोगों से जुड़ाव पर बल दिया. उन्होंने भयमुक्त समाज की ओर लोगों को बढ़ाने के उद्देश्य से अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया.

'पुलिस के भय से हो जाएं दूर'
एसपी ने नक्सल क्षेत्र में आम लोगों से जुड़ाव पर बल दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस से किसी भी समस्या को गरीब और कमजोर तबके के लोग रखने में साहस नहीं जुटा पाते हैं. उनके बीच एक भय पहले से बना हुआ है. एसपी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित कर उनसे जुड़ने का मौका मिले ताकि लोगों के मन में पुलिस का भय नहीं रहे.

150 घरों में कंबल वितरण
एसपी ने कहा कि जंगल तटीय क्षेत्र के गांव में जनजागृति लाने आम जनता और पुलिस के बीच संबंध स्थापित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू होने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 150 घरों में एक-एक सदस्य को कंबल वितरित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.