ETV Bharat / state

औरंगाबादः सवा करोड़ के 23 क्विंटल गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, भोजपुर में खपाने की थी योजना - Hemp recovered in Aurangabad

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास एक ट्रक से 22 क्विंटल 85 किलो और 310 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गांजा उड़िसा से भोजपुर ले जाया जा रहा था. जब्त गांजे की कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है.

गांजा
गांजा
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:27 PM IST

औरंगाबादः जिले की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 22 क्विंटल 85 किलो और 310 ग्राम गांजा बरामद किया. मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो अन्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. गिरफ्तार तस्कर के पास से 4 मोबाइल मिले हैं. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: 17.5 किलोग्राम गांजा के साथ पति-पत्नी दिल्ली में गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

दरअसल, एसपी सुधीर कुमार पोरीका को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले से गांजा की बड़ी खेप गुजरने वाली है. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास जांच के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली. जब्त गांजे की कीमत बाजार में करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

इस टीम में मुफस्सिल इंस्पेक्टर देवानंद राउत, सर्किल इंस्पेक्टर एसके सिंह, मुफस्सिल एसआई हरी साहू और एसआई तार बाबू सहित पुलिस बल शामिल थे. गिरफ्तार तक्सर राम अयोध्या महतो ने पुलिस को बताया कि गांजा उड़ीसा के भुवनेश्नर से लाया जा रहा था. जिसे भोजपुर पहुंचाना था.

गांजे की कीमत करीब सवा करोड़

मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर देवानंद राउत ने बताया 'मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो अन्य फरार हो गए. जब्त गांजे की कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है.'

औरंगाबादः जिले की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 22 क्विंटल 85 किलो और 310 ग्राम गांजा बरामद किया. मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो अन्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. गिरफ्तार तस्कर के पास से 4 मोबाइल मिले हैं. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: 17.5 किलोग्राम गांजा के साथ पति-पत्नी दिल्ली में गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

दरअसल, एसपी सुधीर कुमार पोरीका को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले से गांजा की बड़ी खेप गुजरने वाली है. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास जांच के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली. जब्त गांजे की कीमत बाजार में करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

इस टीम में मुफस्सिल इंस्पेक्टर देवानंद राउत, सर्किल इंस्पेक्टर एसके सिंह, मुफस्सिल एसआई हरी साहू और एसआई तार बाबू सहित पुलिस बल शामिल थे. गिरफ्तार तक्सर राम अयोध्या महतो ने पुलिस को बताया कि गांजा उड़ीसा के भुवनेश्नर से लाया जा रहा था. जिसे भोजपुर पहुंचाना था.

गांजे की कीमत करीब सवा करोड़

मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर देवानंद राउत ने बताया 'मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो अन्य फरार हो गए. जब्त गांजे की कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.