औरंगाबाद: जिले में सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के छात्र श्वेताभ ने 99.6 प्रतिशत अंक लाकर ना सिर्फ अपने घर का नाम रोशन किया. बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है. श्वेताभ के इस कामयाबी पर उसके माता-पिता एवं भाई बहन को गर्व है.
श्वेताभ के नंबर इस प्रकार है
इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर -97%
संस्कृत -100%
मैथमेटिक्स -100%
साइंस -98%
सोशल साइंस -100%
इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी -100% अंक प्राप्त किया है.