ETV Bharat / state

Bihar 12th Result 2023 : ऑटो चलाक का बेटा इंटर परीक्षा का सेकेंड टॉपर, मां ने दिया ईश्वर को धन्यवाद - Shubham Chawrasia second topper in Bihar

बिहार में ऑटो चलाक का बेटा इंटर परीक्षा का सेकेंड टॉपर बना है. आपको जान कर खुशी होगी कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला ये छात्र मैट्रिक की परीक्षा में भी टॉप टेन में स्थान प्राप्त कर चुका है.

शुभम चौरसिया
शुभम चौरसिया
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 5:16 PM IST

शुभम चौरसिया

औरंगाबादः बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में विज्ञान संकाय में जिले के दाउदनगर के रहने वाले छात्र शुभम चौरसिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. शुभम चौरसिया अशोक इंटर विद्यालय, दाउदनगर के छात्र हैं. शुभम की इस सफलता से माता-पिता और परिजन काफी खुश हैं. उसके घर पर बधाईयां देने वालों की भीड़ जुट गई है.

ये भी पढे़ंः Bihar 12th Result 2023 : 12वीं के टॉपर्स पर होगी इनामों की बारिश, मिलेगा 1 लाख नकद पुरस्कार, लैपटॉप-किंडल ई-बुक

ऑटो चलाक हैं शुभम के पिताः जिले के दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 13 में रहने वाले शुभम चौरसिया ने बिहार इंटरमीडिएट की साइंस की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. शुभम के पिता ऑटो चलाकर परिवार का खर्च वहन करते हैं. शुभम की इस सफलता से माता पिता के अलावे शहर के लोग भी काफी प्रसन्न हैं. शुभम को बधाइयां देने वालों का का तांता लगा हुआ है. शुभम चौरसिया दाउदनगर शहर में स्थित अशोक इंटर विद्यालय में पढ़ाई करता है.

शिक्षकों और ईश्वर को धन्यवाद ःआपको बता दें कि शुभम इससे पहले भी मैट्रिक की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त कर चुका है. इंटरमीडिएट साइंस के सेकेंड टॉपर शुभम ने बताया कि वह देश की सेवा के लिए सिविल सर्विस में जाना चाहता है. दाउदनगर शहर के दुर्गापुर निवासी ऑटो चालक संतोष चौरसिया और उनकी पत्नी मीरा देवी पुत्र शुभम चौरसिया के द्वारा बिहार टॉप करने से काफी खुश हैं. वे शिक्षकों और ईश्वर का धन्यवाद दे रहे हैं.


"काफी खुशी हो रही है. अच्छा लग रहा है. शुभम हर वक्त पढ़ाई करता रहता था. हर समय किताब में ही लगा रहता है. अपना जरूरी काम करके फिर वो अपनी में ही समय गुजारता था. बिहार बोर्ड को धन्यवाद है कि समय पर रिजल्ट दिए हैं"- संतोष चौरसिया, शुभम के पिता

"बहुत अच्छा लग रहा है कि दूसरा स्थान प्राप्त किए हैं. उम्मीद तो थी और अच्छा होगा लेकिन ठीक है बढ़िया ही है. मैं सिविल सर्विस जाना चाहता हूं. धन्यवाद है बिहार बोर्ड का समय पर रिजल्ट निकाला. आगे के लिए काफी अच्छा रहेगा"- शुभम चौरसिया, सेकंड टॉपर , इंटरमीडिएट साइंस

शुभम चौरसिया

औरंगाबादः बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में विज्ञान संकाय में जिले के दाउदनगर के रहने वाले छात्र शुभम चौरसिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. शुभम चौरसिया अशोक इंटर विद्यालय, दाउदनगर के छात्र हैं. शुभम की इस सफलता से माता-पिता और परिजन काफी खुश हैं. उसके घर पर बधाईयां देने वालों की भीड़ जुट गई है.

ये भी पढे़ंः Bihar 12th Result 2023 : 12वीं के टॉपर्स पर होगी इनामों की बारिश, मिलेगा 1 लाख नकद पुरस्कार, लैपटॉप-किंडल ई-बुक

ऑटो चलाक हैं शुभम के पिताः जिले के दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 13 में रहने वाले शुभम चौरसिया ने बिहार इंटरमीडिएट की साइंस की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. शुभम के पिता ऑटो चलाकर परिवार का खर्च वहन करते हैं. शुभम की इस सफलता से माता पिता के अलावे शहर के लोग भी काफी प्रसन्न हैं. शुभम को बधाइयां देने वालों का का तांता लगा हुआ है. शुभम चौरसिया दाउदनगर शहर में स्थित अशोक इंटर विद्यालय में पढ़ाई करता है.

शिक्षकों और ईश्वर को धन्यवाद ःआपको बता दें कि शुभम इससे पहले भी मैट्रिक की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त कर चुका है. इंटरमीडिएट साइंस के सेकेंड टॉपर शुभम ने बताया कि वह देश की सेवा के लिए सिविल सर्विस में जाना चाहता है. दाउदनगर शहर के दुर्गापुर निवासी ऑटो चालक संतोष चौरसिया और उनकी पत्नी मीरा देवी पुत्र शुभम चौरसिया के द्वारा बिहार टॉप करने से काफी खुश हैं. वे शिक्षकों और ईश्वर का धन्यवाद दे रहे हैं.


"काफी खुशी हो रही है. अच्छा लग रहा है. शुभम हर वक्त पढ़ाई करता रहता था. हर समय किताब में ही लगा रहता है. अपना जरूरी काम करके फिर वो अपनी में ही समय गुजारता था. बिहार बोर्ड को धन्यवाद है कि समय पर रिजल्ट दिए हैं"- संतोष चौरसिया, शुभम के पिता

"बहुत अच्छा लग रहा है कि दूसरा स्थान प्राप्त किए हैं. उम्मीद तो थी और अच्छा होगा लेकिन ठीक है बढ़िया ही है. मैं सिविल सर्विस जाना चाहता हूं. धन्यवाद है बिहार बोर्ड का समय पर रिजल्ट निकाला. आगे के लिए काफी अच्छा रहेगा"- शुभम चौरसिया, सेकंड टॉपर , इंटरमीडिएट साइंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.