ETV Bharat / state

औरंगाबाद: अवैध बालू खनन में संलिप्त 20 ट्रैक्टर और एक ट्रक जब्त, माफियाओं में हड़कंप

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 5:25 AM IST

औरंगाबाद के डीएम सौरव जोरवाल के निर्देश पर जिला के अधिकारियों ने सोन नदी में छापेमारी कर 23 वाहनों को जब्त किया. इससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

अवैध बालू खनन
अवैध बालू खनन

औरंगाबाद: जिले में स्थित सोन नदी में हो रहे अवैध बालू खनन को रोकने के लिए डीएम सौरव जोरवाल के निर्देश पर एक बार फिर से छापेमारी की गई. इस बार छापेमारी सोन नदी में की गई. वहीं, इस दौरान 23 वाहनों को जब्त किया गया.

डीएम के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुप कुमार और जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने संयुक्त कार्रवाई की. बारुण सोन नदी के घाटों पर अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रकों की सघन जांच की गई. इस दौरान अवैध बालू से लदा 1 ट्रक, 20 ट्रैक्टर और 2 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया. जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बालू के अवैध कारोबार के चलते और ट्रकों के ओवरलोडिंग से सड़कों पर हमेशा जाम लगी रहती है. ओवरलोड ट्रकों और ट्रैक्टरों के वजह से सड़कों की हालत भी खराब है. कई जगहों पर गड्ढे हो जाते हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

'अवैध कारोबार को रोका जा सके'
वहीं, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आगे भी अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. इसका एक उद्देश्य ये भी है कि जिले में बालू की चोरी और अवैध डंपिंग को रोका जा सके. जिला प्रशासन लगातार बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.

औरंगाबाद: जिले में स्थित सोन नदी में हो रहे अवैध बालू खनन को रोकने के लिए डीएम सौरव जोरवाल के निर्देश पर एक बार फिर से छापेमारी की गई. इस बार छापेमारी सोन नदी में की गई. वहीं, इस दौरान 23 वाहनों को जब्त किया गया.

डीएम के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुप कुमार और जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने संयुक्त कार्रवाई की. बारुण सोन नदी के घाटों पर अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रकों की सघन जांच की गई. इस दौरान अवैध बालू से लदा 1 ट्रक, 20 ट्रैक्टर और 2 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया. जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बालू के अवैध कारोबार के चलते और ट्रकों के ओवरलोडिंग से सड़कों पर हमेशा जाम लगी रहती है. ओवरलोड ट्रकों और ट्रैक्टरों के वजह से सड़कों की हालत भी खराब है. कई जगहों पर गड्ढे हो जाते हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

'अवैध कारोबार को रोका जा सके'
वहीं, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आगे भी अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. इसका एक उद्देश्य ये भी है कि जिले में बालू की चोरी और अवैध डंपिंग को रोका जा सके. जिला प्रशासन लगातार बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.