ETV Bharat / state

औरंगाबाद में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के विरुद्ध चलाया सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन (Search Operation Against Naxalites In Aurangabad) चलाया गया. इस दौरान जंगल से भारी मात्औरा में अवैध हथियार बरामद किया गया. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश रच रही थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 6:03 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले के नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में एक बार फिर पुलिस ने सुरक्षा बलों पर नक्सलियों की हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन और जिला पुलिस ने संयुक्त रुप से सर्च ऑपरेशन (Security forces conducted search operation) चलाकर नक्सलियों के मंसुबे पर पानी फेड़ दिया. इस कार्रवाई के दौरान नक्सली मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- लखीसराय के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, सात जिंदा केन बम बरामद

नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया सर्च ऑपरेशन: नक्सलियों के खिलाफ यह कार्रवाई जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाका मदनपुर थाना अंतर्गत बंदी, करीबा डोभा, गुबे चट्टान और इसके आस-पास के जंगलों में की गई. जहां से सुरक्षाबलों ने पिस्टल, मैगजिन, कारतूस सहित अन्य सामग्रियां को जब्त किया है. पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है.

भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद: नक्सलियों के विरुद्ध यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा और 205 कोबरा वाहिनी के समादेष्टा कैलाश के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार और 205 कोबरा वाहिनी उप समादेष्टा दीपक, सहायक समादेष्टा अंबुज कुमार श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में उक्त स्थान पर किया गया.

"नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान दो देसी नाइन एमएम पिस्टल, दो देसी कट्टा, तीन पिस्टल मैगजीन, दो इंसास मैगजीन, 120 पीस कारतूस बरामद किया गया है. नक्सली सुरक्षाबलों की भनक मिलते ही मौके से फरार हो गए. इस कार्रवाई को लेकर मदनपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें कुल 11 नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं. इस कार्रवाई के कारण नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा है. यह ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा."- कांतेश कुमार मिश्र, एसपी, औरंगाबाद

ये भी पढ़ें- गया में SSB की सर्च ऑपरेशन के दौरान गुरपा जंगल से नक्सलियों का हथियार बरामद

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले के नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में एक बार फिर पुलिस ने सुरक्षा बलों पर नक्सलियों की हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन और जिला पुलिस ने संयुक्त रुप से सर्च ऑपरेशन (Security forces conducted search operation) चलाकर नक्सलियों के मंसुबे पर पानी फेड़ दिया. इस कार्रवाई के दौरान नक्सली मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- लखीसराय के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, सात जिंदा केन बम बरामद

नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया सर्च ऑपरेशन: नक्सलियों के खिलाफ यह कार्रवाई जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाका मदनपुर थाना अंतर्गत बंदी, करीबा डोभा, गुबे चट्टान और इसके आस-पास के जंगलों में की गई. जहां से सुरक्षाबलों ने पिस्टल, मैगजिन, कारतूस सहित अन्य सामग्रियां को जब्त किया है. पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है.

भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद: नक्सलियों के विरुद्ध यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा और 205 कोबरा वाहिनी के समादेष्टा कैलाश के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार और 205 कोबरा वाहिनी उप समादेष्टा दीपक, सहायक समादेष्टा अंबुज कुमार श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में उक्त स्थान पर किया गया.

"नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान दो देसी नाइन एमएम पिस्टल, दो देसी कट्टा, तीन पिस्टल मैगजीन, दो इंसास मैगजीन, 120 पीस कारतूस बरामद किया गया है. नक्सली सुरक्षाबलों की भनक मिलते ही मौके से फरार हो गए. इस कार्रवाई को लेकर मदनपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें कुल 11 नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं. इस कार्रवाई के कारण नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा है. यह ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा."- कांतेश कुमार मिश्र, एसपी, औरंगाबाद

ये भी पढ़ें- गया में SSB की सर्च ऑपरेशन के दौरान गुरपा जंगल से नक्सलियों का हथियार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.