औरंगाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण को दूर करने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव दैनिक मजदूरों पर पड़ा है. काम बंद होते ही उनकी कमाई ठप हो गई. उनके पास आमदनी का कोई दूसरा जरिया भी नहीं है. लिहाजा उनके साथ खाने-पीने की समस्या आने लगी है.
3 महीने तक मुफ्त राशन
सरकार ने ऐसे लोगों की मदद के लिए सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर राशन की व्यवस्था की है. जिसके तहत इन्हें 3 महीने तक मुफ्त राशन दिया जाएगा. राशन वितरण के निरीक्षण के लिए दाउदनगर अनुमंडल अधिकारी कुमारी अनुपम सिंह ओबरा प्रखंड के विभिन्न राशन दुकानों पर गईं.
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोल घेरे
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने लोगों से सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने को कहा. उन्होंने बताया कि गोल घेरा में ही रहकर अपनी बारी का इंतजार करें. ये गोल घेरा ही आपको कोरोना की महामारी से बचाएगा. उन्होंने कहा कि कोशिश करें कि घरों से निकलें ही ना और यदि निकल रहे है तो मुंह और नाक को मास्क या गमछे से ढक कर निकलें. इसके अलावा साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें.
'सभी को मिलेगा राशन'
एसडीएम ने दुकानों पर राशन की माप की भी जानकारी ली. उन्होंने लोगों से कहा कि सभी जरूरतमंदों को हर हाल में राशन मिलेगा. हमें मिलकर कोरोना महामारी को हराना है. बता दें कि लगातार जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर धांधली की शिकायत आ रही थी. जिसके बाद अधिकारी सक्रिय हो गए हैं और लगातार दुकानों का निरीक्षण कर रहे हैं.