औरंगाबादः जिले के नगर भवन में संगीत संध्या का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, डीडीसी अंशुल कुमार और रेड क्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
संगीत संध्या का आयोजन
गौरतलब है कि ये आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी औरंगाबाद के तत्वाधान में किया गया है. नए वर्ष के शुभ मौके पर इस कार्यक्रम में जिले के डीडीसी अंशुल कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह जिले के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में उड़ीसा से आए गायक प्रणव पांडे और उनकी पत्नी प्रतिभा पांडे ने अपनी गजल से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
ये भी पढ़ेः अपराध पर RJD ने दिया नारा- 'नीतीश भगाओ, बिहार बचाओ'
कई अधिकारी रहे मौजूद
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि संगीत मानव जीवन को जीवंता प्रदान करती है. नए वर्ष में जिला प्रशासन की ओर से आम नागरिकों के बीच फुर्सत पल, संगीत संध्या और नई ऊर्जा के साथ आम नागरिक से मिलकर नए वर्ष में जिले का विकास हो. इसलिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.