औरंगाबादः जिले के ओबरा प्रखंड के बभंडीहा गांव की साहिबा बानो ने अपनी मेधा का लोहा मनवाया है. साहिबा ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 500 में से 467 अंक हासिल करके बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है. साहिबा आगे चलकर न्यूज एंकर बनना चाहती है.
इसे भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव से पहले सरकार का अहम फैसला, पंचायती राज विभाग ने पंचायतों को जारी की दूसरी किस्त
बधाई दे रहे हैं लोग
आपको बताते चलें कि साहिबा बानो ने सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद में पढ़ाई की है. उसके माता पिता का कहना है कि बेटी ने रात-दिन मेहनत कर परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया है. पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. परिवार के सदस्य एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि साहिबा न्यूज़ एंकर बनना चाहती है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली : पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश कुलदीप फज्जा
परिवार के साहिबा साबित हुई भाग्यशाली
साहिबा बानो शुरू से ही अपने माता-पिता के लिए लकी साबित हुई है. उसके परिजनों ने बताया कि साहिबा के पिता की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन उसके जन्म के साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी मिल गयी. साहिबा बानो के पिता अभी बभंडीहा में ही प्रखंड शिक्षक हैं.