औरंगाबादः जिले के जसोईया मोड़ स्थित यातायात अनुसंधान और चालक प्रशिक्षण केंद्र में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी है. ये बैठक डीएम राहुल रंजन महिवाल की अध्यक्षता में हुई.
परिवहन समिति का होगा गठन
इस बैठक का उद्देश्य सभी स्कूल, कॉलेजों और नगर निकायों में परिवहन समिति का गठन किया जाना है. बैठक में कहा गया कि रामाबांध, चतरा मोड़, बाईपास पर दुर्घटना ज्यादा होती है. गाड़ियों के परिचालन में भी दिक्कत आती है. इसे लेकर जागरूकता फैलाने और यू टर्न को ज्यादा स्पष्ट करने की बात कही गई.
चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि राज्य सुरक्षा समिति के निर्देशानुसार यह बैठक बुलाई गई थी. परिवहन विभाग इसकी मॉनिटरिंग करती है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी भारत सरकार इसे देखती है. जिले में नेशनल हाईवे दो, 139 पर बहुत सारी दुर्घटना होती है, इसको लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.
बैठक में मौजूद रहे कई अधिकारी
डीएम ने बताया कि 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने की तैयारी की जा रही है, उन्होंने कहा कि सभी स्कूल कॉलेजों में जानकारियां लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी. सड़क सेफ्टी दूत स्कूल, कॉलेजों में बनाए जाएंगे. इस बैठक में एडीएम सुधीर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा, एमवीआई उपेंद्र राव, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, वरीय उप समाहर्ता संतन सिंह, प्रधान सहायक उत्तम सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.