औरंगाबाद(ओबरा): बिहार चुनाव के प्रथम चरण की चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गई है. प्रत्याशी अपने दल-बल के साथ गांव-गांव घूमकर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. ओबरा विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी ऋषि सिंह भी गांव-गांव घूमकर मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें राजद, भाकपा माले समेत महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनाव क्षेत्र में मतदाताओं से मुलाकात का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ओबरा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी ऋषि सिंह ने मतदाताओं से मुलाकात की और अपने पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान ऋषि सिंह ने बताया कि उन्हें क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है. वह एक दिन में लगभग दर्जन भर गांवों का दौरा कर रहे हैं. वे इस चुनाव को बड़ी आसानी से जीत लेंगे.
दिल्ली से पढ़े हैं ऋषि सिंह
आरजेडी प्रत्याशी ऋषि सिंह दिल्ली के एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़े और 15 वर्षों तक विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी की. अब युवा उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर ओबरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां के वर्तमान विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा का टिकट काटकर उन्हें टिकट दिया गया था.
ओबरा में चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार
बता दें कि ओबरा विधानसभा सीच पर इस बार मुकाबला काफी रोचक हो गया है. इस सीट से मजबूत लड़ाई लड़ने वाले भाकपा माले ने इस बार राष्ट्रीय जनता दल के ऋषि सिंह को समर्थन दिया है. वहीं जनता दल यूनाइटेड ने अपने प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह को मैदान में उतारा है. जहां तक लोजपा की बात की जाए तो राष्ट्रीय जनता दल के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा मैदान में हैं. वहीं जदयू से तीन बार के प्रत्याशी रहे प्रमोद चंद्रवंशी इस बार टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं. इन चारों की स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि विधानसभा क्षेत्र में चतुष्कोणीय मुकाबला चल रहा है.