औरंगाबाद: मंडल कारा में मरीजों के इलाज को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. यहां कैदियों के साथ अक्सर न सिर्फ आमनवीय व्यवहार किया जाता है, बल्कि उस अमानवीय व्यवहार के खिलाफ यदि कोई आवाज उठाता है तो उसके साथ मारपीट भी की जाती है.
कैदियों का आरोप
कैदियों का आरोप है कि उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है. बीमार कैदियों को इलाज की सुविधा तक उपलब्ध नहीं कराई जाती है.
इलाज तक की व्यवस्था नहीं
सदर अस्पताल पहुंचे वकील नाम के एक कैदी ने बताया कि पिछले 15 दिनों से दांत के दर्द से वह परेशान है. इतने दिनों से वह खाना तक नहीं खा पाया है. मगर बार-बार मिन्नतों के बावजूद उसका इलाज़ नहीं करवाया गया.
जेल प्रशासन ने आरोपों को नकारा
हालांकि कैदी वकील के इन आरोपों को जेल अधीक्षक फतेह फैयाज ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर जो थोड़ी सख्ती बरती जा रही है. उसी के खिलाफ कैदियों का यह पैंतरा है.