औरंगाबाद: जिले में भाकपा माले इंसाफ मंच के राज्य व्यापी आह्वान पर राज्यव्यापी विरोध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भाकपा के नेताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. नेताओं का कहना है कि उनकी कुछ मागें हैं, जिनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
भाकपा माले की ओर से की गई मांगों में अमीर हंजला की हत्या की सीबीआई जांच कराने, उनके परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने, परिवार को सरकारी नौकरी देने सहित अन्य चीजें शामिल हैं. बता दें कि भाकपा नेताओं ने ये धरना जिलाधिकारी के सामने दिया है, जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'पुलिस ने दिखाई है बर्बरता'
भकपा माले के नेता देवेंद्र कुमार ने कहा कि फुलवारी और औरंगाबाद में बेगुनाह लोगों पर पुलिस ने बर्बरता दिखाई है. जहां महज 17 साल के अमीर हंजला की हत्या कर दी गई है. ऐसे में नीतीश सरकार आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है. वहीं, इससे ये पता चलता है कि पुलिस प्रशासन का सांप्रदायिकरण खतरनाक है. देवेंद्र कुमार ने जिले के डीएम सहित पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है.