औरंगाबाद: जिला प्रशासन ने आगामी 15 फरवरी को होने वाले पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. डीएम और एसपी ने बताया कि कुल 20 पैक्सों के लिए चुनाव कराया जाना है. जिसे लेकर दंडाधिकारियों और मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही: बंध्याकरण के बाद मरीजों को ठंड में फर्श पर सुलाया
"चुनाव के दिन सुबह 5 बजे से ही समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम कार्य करेगा. जिले के नक्सल प्रभावित रफीगंज, कुटुम्बा, नबीनगर, गोह और मदनपुर प्रखंडों के कुल 16 पैक्सों में सुबह 7 बजे से लेकर 2 बजे तक जबकि ओबरा, बारुण और औरंगाबाद सदर प्रखंड में सुबह 6 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 30 मिनट तक मतदान होगा"- सौरभ जोरवाल, डीएम
ये भी पढ़ें: BJP विधायक अरुण शंकर प्रसाद से रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
संवेदनशील बूथों को किया गया चिन्हित
बता दें कि मतदान को लेकर सभी संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर लिया गया है. जिसके लिए पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. चुनाव को सफलता पूर्वक संचालित कराने के लिए कुल 15 कोषांग बनाये गए हैं और मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद उसकी मतगणना उसी दिन प्रखण्ड कार्यालयों में होंगी.