ETV Bharat / state

पहले चरण की वोटिंग के लिए जिला प्रशासन और मतदान कर्मियों ने कसी कमर - polling personnel

प्रथम चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान कर्मी बूथों पर पहुंचने लगे है.

औरंगाबाद स्ट्रांग रूम
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 7:43 PM IST

औरंगाबाद: प्रथम चरण के चुनाव को मद्देनजर जिले की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वोटिंग के लिए मतदान कर्मी ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो चुके हैं. जिला मुख्यालय में स्थित सिन्हा कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है.

प्रशासन और मतदान कर्मियों ने कसी कमर
प्रथम चरण में गुरुवार को होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और मतदान कर्मियों ने कमर कस ली है. गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान होने हैं. इस चुनाव में 7860 मतदानकर्मी, 4000 सुरक्षा कर्मी और 2500 वाहनों को लगाया गया है. मतदानकर्मियों ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए वे तैयार हैं और सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगें.

जिले में 3 विधानसभाओं के लिए 956 बूथ
औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के रफीगंज, औरंगाबाद व कुटुंबा सुरक्षित विधानसभा में कुल 711 भवन में 956 मतदान केंद्र बनाये गये है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्र को 103 सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें 77 क्लस्टर सेंटर भी शामिल है. इसके अलावा 383 पीसीसीपी बनाये गये है.

मतदान कर्मी का बयान

197 नक्सली और 565 बूथ संवेदनशील घोषित
तीनों विधानसभा में 197 नक्सली और 565 बूथ संवेदनशील घोषित किये गये हैं. सभी बूथों पर केंद्रीय अर्धसैनिक व पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है. देव प्रखंड में 59 बूथ नक्सल और 62 बूथ संवेदनशील है. नवीनगर में 65 भवन में 87 बूथ बनाये गए है, जिनमें 29 नक्सल और 43 संवेदनशील है. कुटुम्बा में 141 भवन में 168 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 16 नक्सल और 128 संवेदनशील बूथ है. रफीगंज में 147 भवन में 195 मतदान केंद्र बनाया गया है. 105 संवेदनशील और 42 बूथ नक्सल है.

औरंगाबाद: प्रथम चरण के चुनाव को मद्देनजर जिले की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वोटिंग के लिए मतदान कर्मी ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो चुके हैं. जिला मुख्यालय में स्थित सिन्हा कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है.

प्रशासन और मतदान कर्मियों ने कसी कमर
प्रथम चरण में गुरुवार को होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और मतदान कर्मियों ने कमर कस ली है. गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान होने हैं. इस चुनाव में 7860 मतदानकर्मी, 4000 सुरक्षा कर्मी और 2500 वाहनों को लगाया गया है. मतदानकर्मियों ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए वे तैयार हैं और सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगें.

जिले में 3 विधानसभाओं के लिए 956 बूथ
औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के रफीगंज, औरंगाबाद व कुटुंबा सुरक्षित विधानसभा में कुल 711 भवन में 956 मतदान केंद्र बनाये गये है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्र को 103 सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें 77 क्लस्टर सेंटर भी शामिल है. इसके अलावा 383 पीसीसीपी बनाये गये है.

मतदान कर्मी का बयान

197 नक्सली और 565 बूथ संवेदनशील घोषित
तीनों विधानसभा में 197 नक्सली और 565 बूथ संवेदनशील घोषित किये गये हैं. सभी बूथों पर केंद्रीय अर्धसैनिक व पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है. देव प्रखंड में 59 बूथ नक्सल और 62 बूथ संवेदनशील है. नवीनगर में 65 भवन में 87 बूथ बनाये गए है, जिनमें 29 नक्सल और 43 संवेदनशील है. कुटुम्बा में 141 भवन में 168 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 16 नक्सल और 128 संवेदनशील बूथ है. रफीगंज में 147 भवन में 195 मतदान केंद्र बनाया गया है. 105 संवेदनशील और 42 बूथ नक्सल है.

Intro:BH_AUR_RAJESH_RANJAN_MATDANKARMI_NIKLE_BUTH_PAR
औरंगाबाद-
औरंगाबाद लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर जिले की प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है। मतदान कराने को लेकर मतदान कर्मी ईवीएम के साथ गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं। जिला मुख्यालय में स्थित सिन्हा कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है । जहां से शाम 6:00 बजते बजते सभी मतदान कर्मी अपने ड्यूटी स्थल की ओर रवाना हो चुके थे। पूरे लोकसभा में 1965 और जिले में 956 मतदान केंद्र हैं। चुनाव में 7860 मतदानकर्मी और 4000 सुरक्षा कर्मी को लगाया गया है।


Body:औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में चुनाव है गुरुवार अर्थात 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और मतदान कर्मियों ने भी कमर कस ली है बुधवार की शाम सभी मतदान कर्मी अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके थे । गुरुवार की सुबह 7 बजे से होने वाले मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी रात में ही पहुंच जाएंगे।चुनाव में 7860 मतदानकर्मी और 4000 सुरक्षा कर्मी और 2500 वाहन को लगाया गया है।

जिले में 3 विधानसभाओं के लिए 956 बूथ

औरंगाबाद लोकसभा चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संसदीय क्षेत्र के रफीगंज औरंगाबाद व कुटुंबा सुरक्षित विधानसभा में कुल 711 भवन में 956 मतदान केंद्र बनाया गया है। तीनों विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र को 103 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें 77 क्लस्टर सेंटर भी बनाया गया है । 383 पीसीसीपी बनाया गया है।

197 नक्सली बूथ

तीनों विधानसभा में 197 नक्सली और 565 बूथ संवेदनशील घोषित किया गया है । सभी बूथों पर केंद्रीय अर्धसैनिक व पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।
देव प्रखंड में 59 बूथ नक्सल और 62 बूथ संवेदनशील बनाया गया है। इस प्रखंड में 132 मतदान केंद्र बनाया गया है। 15 सेक्टर और 10 कलस्टर बनाया गया है।
सदर प्रखंड में 138 भवन में 218 मतदान केंद्र बनाया गया है। इस प्रखंड में 9 बूथ नक्सल और 135 संवेदनशील है। नवीनगर में 65 भवन में 87 बूथ बनाया गया है, जिसमें 29 नक्सल और 43 संवेदनशील है । कुटुम्बा में 141 भवन में 168 मतदान केंद्र बनाया गया है। जिसमें 16 नक्सल और 128 संवेदनशील है। रफीगंज में 147 भवन में 195 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 105 संवेदनशील और 42 बूथ नक्सल है। मदनपुर में 122 भवन में 152 मतदान केंद्र बनाया गया है। इस प्रखण्ड में 17 सेक्टर और 12 क्लस्टर सेंटर बनाया गया है। जहां 92 बूथ संवेदनशील और 40 नक्सल प्रभावित है।

पुरे लोकसभा में कुल 1965 बूथ

चुनाव को लेकर लोकसभा में 1587 भवनों में कुल 1965 बूथ बनाए गए हैं। इसके लिए जिला औरंगाबाद और गया निर्वाचन ने पूरी तैयारी कर ली है। करीब 7860 मतदान कर्मियों को इसमें लगाया गया है वही ढाई हजार से अधिक वाहनों की सेवा ली जा रही है। औरंगाबाद लोकसभा में कुटुम्बा, औरंगाबाद और रफीगंज औरंगाबाद जिले से और गया जिले से इमामगंज, गुरुआ और टेकारी विधानसभा शामिल है।


Conclusion:visual-1
photo-1,2,3,4
byte1- अम्बुज कुमार, मतदान कर्मी
byte2- मतदानकर्मी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.