औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Crime in Aurangabad) जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के नोआंव गांव में गुप्त सूचना के आधार पर मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस (Mini Gun Factory Revealed in Aurangabad) ने उद्भेदन किया है. भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. कई आपत्तिजनक उपकरण बरामद कर मिनी गन फैक्ट्री के संचालक रोशन विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए गर्भपात पर नया कानून सकारात्मक- लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. सतीश धागे
छापेमारी में पुलिस ने तीन देसी थ्रीनट बंदूक, एक देसी कट्टा, एक अर्ध निर्मित देसी कट्टा, 12 बोर का अर्ध निर्मित बंदूक का बैरल 35 पीस, 8 एमएम का जिंदा कारतूस दो पीस, 12 बोर की एक गोली , सात खोखा बरामद किया है. गौरतलब है कि अपराधी बड़े पैमाने पर अवैध हथियार का निर्माण कर अपराधियों को अवैध हथियार बिक्री कर रहा था. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर दाउदनगर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई.
ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार के 1 साल होने पर JDU का दावा, 'सरकार ने हर क्षेत्र में किया है काम'
टीम में ओबरा थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, गोह थाना अध्यक्ष शमीम अहमद, गुलफान अली डीआईओ टीम, दरोगा प्रणव कुमार, सिपाही धामु कुमार गुप्ता, सिपाही विनय कुमार रौशन विश्वकर्मा के घर पर छापामारी कर बड़ी मात्रा में निर्मित, अर्ध निर्मित हथियार, गोली, खोखा हथियार बनाने की सामग्री एवं हथियार बनाने में काम आने वाले मशीन, टूल आदि बरामद कर जप्त कर लिया है.
औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम गठन किया गया था. एसडीपीओ के निर्देश में टीम गठन कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. भारी मात्रा में सामान और हथियार बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में भी रोशन विश्वकर्मा घर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ था जिसमें वो जेल गया हुआ था. इस टीम में सभी पुलिसकर्मियों सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पूरे देश में फैला था साइबर अपराधी मुन्ना का जाल, पूछताछ करने आयेगी दिल्ली पुलिस
ये भी पढ़ें- बिहार से लगे इंडो-नेपाल बॉर्डर बना अवैध कारोबार का अड्डा, आतंकी भी उठा रहे हैं फायदा
नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78