औरंगाबाद: शुक्रवार को जिले में किराया विवाद में हुई छात्र की हत्या के बाद सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जता रहे सैकड़ों छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान दर्जनभर छात्रों को हिरासत में लिया गया है. जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आक्रोशित छात्रों ने पहले तो बाजार बंद करवाने की कोशिश की. उसके बाद रमेश चौक को जाम कर दिया. जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी.
भाई को सरकारी नौकरी देने की मांग
छात्रों का कहना है कि मृतक छात्र के हत्यारों को सजा दी जाए. साथ ही उसके भाई को सरकारी नौकरी दी जाए. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अनूप कुमार ने पहले तो छात्रों को समझाने की कोशिश की. लेकिन जब छात्र नहीं माने तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. बता दें कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में किराये को लेकर हुए विवाद में मकान मालिक ने किरायेदार छात्र की हत्या कर दी थी. मृतक छात्र की पहचान थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय सतीश कुमार के रूप में हुई थी.
ये भी पढ़ें: बोधगया के 50 गरीब बच्चे वियतनाम में करेंगे पायलट बनने की पढ़ाई, वियतजेट एयरलाइन्स ने लिया गोद
पुलिस के सामने हत्या
घटना के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि यह वारदात पुलिस के सामने हुई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. उन्होंने बताया कि दोनों भाई पुलिस के साथ लॉज से अपना सामान लाने गए हुए थे. इसी दौरान मकान-मालिक ने चोर-चोर का हल्ला कर छत से बड़े-बड़े पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. जिससे एक बड़ा सा पत्थर सतीश कुमार के सिर पर आ लगा, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.