औरंगाबाद: जिले में भी कोरोना वायरस के बचने के लिए देशभर में जारी लॉक डाउन का असर दिख रहा है. अधिकांश सड़कें सूनी हैं. वहीं इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, वहीं 7 लोगों को गिफ्तार भी किया गया है.
लाउडस्पीकर से पुलिस कर रही अपील
औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र की पुलिस हर संभव लोगों को लॉग डाउन में बाहर नहीं निकलने के लिए सचेत कर रही है. इसके लिए लाउडस्पीकर से अपील की जा रही है. लोगों से कहा जा रहा है कि वो अपने घरों से न निकलें. बावजूद इसके जो इसका उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
लॉक डाउन तोड़ने वालों पर हो रही कार्रवाई
औरंगाबाद जिले के नगर थाना थानाध्यक्ष रवि भूषण ने कहा कि लोगों को समझाया जा रहा है कि हर हाल में लॉकडाउन का पालन करें. जो इसका उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर रही है. इलाके में अब तक 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।वहीं, मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.