औरंगाबादः जिले में शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने सख्त आदेश दिए हैं. इसके बाद विभिन्न थानों की सक्रिय पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान देव में पुलिस ने जंगलों और नदियों के कछार में चल रही भट्ठियों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है.
पड़रिया गांव के समीप थीं भट्टियां
जिले के देव थानाध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा के नेतृत्व में मंगलवार को पड़रिया गांव के नदी किनारे चल रहीं अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. शराब की भट्ठी का संचालन शराब माफिया पिछले कुछ दिनों से कर रहे थे. देव थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध शराब भट्ठी चलाकर शराब का कारोबार किया जा रहा है.
कार्रवाई के दौरान भाग गए थे शराब कारोबारी
सूचना के सत्यापन के बाद देव थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला पुलिस बल ने कार्रवाई की. थानाध्यक्ष बेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान वहां कोई नहीं मिला. भट्ठी संचालक के बारे में पता लगाया जा रहा है. ज्ञात हो कि देव थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी इस इलाके में स्थित जंगल, पहाड़, नदी किनारे छिपकर शराब का कारोबार करते हैं.