औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में अजीबो-गरीब मामला सामने (Crime In Aurangabad) आया है. जिले में एक अनोखी घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है. जिस दिन युवक की बारात निकलने वाली थी, उसी दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर (Police Arrested Groom In Aurangabad) लिया. शादी करने जा रहे दूल्हे को ओबरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उधर दुल्हन और परिजन दूल्हे का इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें - निकलने वाली थी बारात, घोड़ी चढ़ने से पहले ही उठा ले गई पुलिस, जानें क्या है मामला
गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोचा : जैसे ही पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार किया तो रिश्ते-नाते के लोगों में हड़कंप मच गया. दूल्हा विवाह मंडप में पहुंचने से पहले ही सलाखों के पीछे चला गया. बताया जा रहा है कि लूट व आर्म्स एक्ट मामले में दूल्हा आरोपी था. आरोपी दूल्हा दाउदनगर व ओबरा थाना के मोस्ट वांटेड अभियुक्त है. जिसकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
''लूट व आर्म्स एक्ट मामले के एक आरोपी को ओबरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को बेल गांव के समीप से पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपी दूल्हा सोनु कुमार दाउदनगर थाना क्षेत्र के उच्चकुंधी गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ ओबरा थाना में ट्रक लूट मामले में कांड संख्या 26/21 दर्ज है. जबकि दाउदनगर थाना में आर्म्स एक्ट मामले में कांड संख्या 72/21 दर्ज है. दोनों संगीन मामले में वह फरार चल रहा था.'' - पंकज कुमार सैनी, थाना अध्यक्ष, ओबरा
मंदिर में करायी गई शादी : वर पक्ष के अनुरोध और कन्या पक्ष की सहमती जताने पर दोनों की शादी भगवान भाष्कर देव सूर्यमन्दिर में करा दी गई. हालांकि शादी के तुरंत बाद लड़के को लेकर पुलिस चली गई और लड़की को उसके घरवालों को सौंप दिया गया. इधर शादी के बाद दूल्हा को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.