औरंगाबाद: दाउदनगर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 23 तथा 24 के लोग इन दिनों जलजमाव की समस्या से खासे परेशान हैं. सड़कों पर नाले का पानी जमा हो जाने से लोगों का कहीं आना- जाना दूभर हो गया है. अब तो पानी घरों में घुसने लगा है. हालांकि, इसकी शिकायत लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से भी की है. प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में इसे लेकर लोग अब आंदोलन के मूड में आ गए हैं.
पढ़ें: औरंगाबाद: पंचायत समिति योजना में 6 लाख की अवैध निकासी, DM ने अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए आदेश
अफीम कोठी मोहल्ले में जलजमाव
वार्ड 23 व 24 स्थित अफीम कोठी मोहल्ले में संकीर्ण गली है, जो दाउदनगर शहर के अफीम कोठी रोड, पुरी मुहल्ला रोड और अशोक स्कूल रोड को जोड़ता है. इस इलाके में सड़क पर भीषण जलजमाव व्याप्त है. जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. यह स्थिति करीब एक सप्ताह से उत्पन्न है. स्थानीय लोगों के घरों में भी पानी घुसना शुरू हो गया है. लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है और नगर पर्षद द्वारा इस समस्या के समाधान की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ें: औरंगाबाद: मैट्रिक परीक्षा को लेकर SDO ने की बैठक, दिए कई निर्देश
वैकल्पिक व्यवस्था की पहल
कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी ने बताया कि उस इलाके के नाली का पानी एक निजी जमीन में बहता रहा है. जमीन मालिक द्वारा मकान बनवाया जा रहा है. इधर, नगर पार्षद द्वारा नाला का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिससे जल निकासी हो सकेगी.
फिलहाल, नागरिकों की इस समस्या के वैकल्पिक रुप से समाधान के लिये पहल किया जा रहा है. नाला बन जाने के बाद स्थायी समाधान हो जायेगा.