औरंगाबाद: धान अधिप्राप्ति का कुल लक्ष्य 3 लाख मीट्रिक टन का है. ऐसे में खरीददारी की निर्धारित समय सीमा 31 जनवरी तक लक्ष्य हासिल कर पाना असंभव सा प्रतीत होता है. वहीं दूसरी तरफ पैक्स जो कि धान खरीददारी में जुटी सरकार की सबसे बड़ी एजेंसी है, उसने अधिप्राप्ति की समय सीमा बढ़ाये जाने की मांग की है.
समय सीमा 31 जनवरी
लक्ष्य का मात्र 40 प्रतिशत धान की खरीददारी कर पाने की बात कही जा रही है. पैक्सों के हाथ खड़े कर दिए जाने के बाद उन किसानों के होश उड़ गए हैं जो अभी भी सरकारी तौर पर अपनी उपज बेचने को तैयार बैठे थे.
यह भी पढ़ें- पटना में TET अभ्यर्थियों पर बरसीं पुलिस की लाठियां, शिक्षक नियोजन की कर रहे थे मांग
किसान परेशान
किसानों की इस विकट समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी से जब बात की गयी तब उन्होंने समय सीमा बढ़ाये जाने से साफ इंकार कर दिया. और कहा कि जो पैक्स सक्रिय होकर धान खरीद रहे हैं, उनका टारगेट बढ़ाया जायेगा. वहीं अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले पैक्सों का टारगेट घटाया जायेगा.