औरंगाबाद: जिले में सिंचाई विभाग के बैरियर से टकराकर पिकअप सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मौत हो गई. घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरम गांव के पास की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान रोहतास जिले के नासरीगंज निवासी हेसाम खान के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- उत्पाद विभाग के गश्ती वाहन ने साइकिल सवार को मारी ठोकर, 4 लोग जख्मी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हेसाम खान पिकअप पर सवार होकर नासरीगंज से दाउदनगर नहर रोड होते हुये बारुण की ओर जा रहा था. वह पिक अप के ऊपर बैठा हुआ था. इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. जिसकी वजह से बैरियर से टकराकर वह गंभीर रुप से घायल हो गया.
युवक की हुई मौत
वहीं, इस घटना के बाद वाहन चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दाउदनगर थाने की पुलिस ने युवक को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.