औरंगाबाद: सदर अनुमंडल के फेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया कला गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने औरंगाबद-फेसर रोड पर शव को रखकर जाम कर दिया. वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें- बक्सर: जनता कर्फ्यू को याद कर सहम गए लोग, अपनों के खोने का दर्द नहीं भूल पाए
बताया जा रहा है कि आगामी पंचायत चुनाव 2021 को लेकर संभावित उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने के मामले में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसी में लाठी डंडे चलने लगे. इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर हंगामा शांत करवाया और मुआवजे का आश्वासन दिया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.