औरंगाबाद: जिले के गोह थाना क्षेत्र के गोह रफीगंज पथ पर जाजापुर गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गया. जिसपर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग जख्मी हो गए.
यह भी पढ़ें: अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं CM नीतीश, मेदांता हॉस्पिटल का लिया जायजा
तिलक समारोह में शिरकत करने जा रहे थे सभी
जख्मी लोगों को स्थानीय लोगो की मदद से गोह पीएचसी ले जाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है. मृतक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी दीन दयाल भगत के रूप में की गई हैं. बताया जाता है कि मीरपुर गांव निवासी राजेन्द्र भगत की बेटी गुड़िया कुमारी की तिलकोत्सव में शिरकत करने मदनपुर थानाक्षेत्र के भिवडी गांव जा रहे थे. तभी रास्ते में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.
हादसे मेंं एक की मौत हो गई. वहीं, 5 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने मौके से मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सीओ मुकेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे की राशि दी.