ETV Bharat / state

औरंगाबद: पेड़ काटने को लेकर विवाद में मारपीट, 1 की मौत, 6 घायल

टंडवा थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि दोनों पक्षों के 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

author img

By

Published : May 12, 2020, 12:48 PM IST

औरंगाबद
औरंगाबद

औरंगाबाद: जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के बुद्धन बीघा बेला गांव में पेड़ काटने को लेकर विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय जमुना मेहता के रूप में हुई है. घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय थाने ने हत्या मामले में दोनों पक्षों पर 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस ने छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

'पेड़ काटने के लेकर चल रहा था विवाद'
गौरतलब है कि बगीचे में पेड़ काटने को लेकर कई दिनों से विवाद चला रहा था. इसी बीच फिर से जमुना मेहता नामक व्यक्ति पेड़ काटने गए. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. मारपीट की इस घटना में जमुना मेहता को गंभीर चोटें आई. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पातल लेकर जाया जा रहा था. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस मामले में आनंद प्रसाद वर्मा किसी संगठन को लेवी देने की बात को स्वीकार किया है. आरोपी ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और उन्हें इंसाफ मिलेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर टंडवा थाना थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि दोनों पक्षों के 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. अन्य अभियुक्तों के लिए छापामारी जारी हैं. सभी आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तरी की जाएगी.

औरंगाबाद: जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के बुद्धन बीघा बेला गांव में पेड़ काटने को लेकर विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय जमुना मेहता के रूप में हुई है. घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय थाने ने हत्या मामले में दोनों पक्षों पर 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस ने छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

'पेड़ काटने के लेकर चल रहा था विवाद'
गौरतलब है कि बगीचे में पेड़ काटने को लेकर कई दिनों से विवाद चला रहा था. इसी बीच फिर से जमुना मेहता नामक व्यक्ति पेड़ काटने गए. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. मारपीट की इस घटना में जमुना मेहता को गंभीर चोटें आई. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पातल लेकर जाया जा रहा था. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस मामले में आनंद प्रसाद वर्मा किसी संगठन को लेवी देने की बात को स्वीकार किया है. आरोपी ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और उन्हें इंसाफ मिलेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर टंडवा थाना थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि दोनों पक्षों के 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. अन्य अभियुक्तों के लिए छापामारी जारी हैं. सभी आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तरी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.