औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में मौत (Accident in Aurangabad) की खबर आई है. शिवगंज के समीप पीछे से एक तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें घटनास्थल पर ही शंकर चौहान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी सुषमा गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना मदनपुर थाना के शिवगंज बाजार स्थित नेशनल हाईवे 2 के पास की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : औरंगाबाद में नक्सली हमले की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक व कारतूस बरामद
मदनपुर बाजार से लौट के दौरान हुआ हादसा : परिजनों ने बताया कि दोनों पिता-पुत्री बाइक पर सवार होकर मदनपुर बाजार किसी कार्य को लेकर गए हुए थे. वापस लौटने के दौरान जैसे ही शिवगंज के समीप पहुंचे की पीछे से एक तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें घटनास्थल पर ही शंकर चौहान की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बेटी सुषमा गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों के माध्यम से इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
"थाना की पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर हटा दिया है. मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया."-शशि कुमार राणा, मदनपुर थानाध्यक्ष
नेशनल हाईवे जाम : आक्रोशित ग्रामीणों और लोगों ने नेशनल हाईवे 2 को जाम कर दिया. पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. घटना के बाद पहुंची थाना की पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर हटाया. मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान इसी थाना के माधोखाप गांव निवासी 52 वर्षीय शंकर चौहान था। जबकि घायल बेटी की पहचान सुषमा कुमारी के रूप में की गई है. परिजनों के रो रोकर बुरा हाल है.