ETV Bharat / state

औरंगाबाद: शहर के कई मोहल्लों में नहीं है पानी की निकासी, जल जमाव से लोग परेशान - Executive officer

हर साल की तरह इस साल भी औरंगाबाद में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. लेकिन मॉनसून के दस्तक के बाद शहर में जल जमाव हो गया है. हल्कि बारिश में भी लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं.

aurangabad
aurangabad
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 2:05 PM IST

औरंगाबाद : बिहार में मॉनसून का आगमन हो गया है. पिछले 6 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश से औरंगाबाद शहर के कई मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति बन गई है. शहर के वार्ड नंबर-14, टिकरी मोहल्ला और वार्ड नम्बर-5, नागा बिगहा मुख्य मार्ग पर जल जमाव के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

औरंगाबाद नगर परिषद
औरंगाबाद नगर परिषद

जल जमाव के कारण जीना दूभर
पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बाद औरंगाबाद शहर में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है. शहर के शक्ति नगर, शिवाजी पथ, बिहार एफसीआई, टिकरी मुहल्ला, यादव गढ़, रजवारी मुख्य पथ समेत दर्जनों मोहल्लों में जल जमाव हो गया है. वार्ड नंबर-14 में रहने वाली सलमा खातून, कैसर जहां और जौहरा खातून बताती हैं कि उनके मोहल्ले में आसपास जल जमाव के कारण जीना दूभर हो गया है. हल्की बारिश में ही पानी घरों में घुसने लगता है. बगल में बने मिट्टी का घर गिरने के कगार पर आ गया है.

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल

घरों के अंदर तक घुस जाता है पानी
मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके बगल की जमीन के खाली प्लॉट में पानी लगातार जमा रहता है. जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. यही कारण है कि मोहल्ले के पानी का निकासी नहीं हो पाती है. इस कारण से आसपास रहने वाले लोग खासे परेशान हैं. बारिश के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. यही नहीं, घरों के अंदर तक पानी घुस जाता है. नगरपालिका को भी इसकी सूचना दी गई है. लेकिन, अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पहले ऐसी समस्या नहीं थी. आगे मोड़ पर पुल बन जाने से यह समस्या पैदा हुई है.

देखें रिपोर्ट

जाम से निजात पाने के लिए क्विक एक्शन टीम का किया गया गठन
इस संबंध में जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शहर के बाहर से पानी आने के कारण नाले जाम हो जा रहे हैं. जिसके कारण मोहल्लों में पानी जमा हो रहा है. इस जाम से निजात पाने के लिए क्विक एक्शन टीम का गठन किया है. सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वहां जाकर नालों से कचरा और प्लास्टिक निकालकर पानी की निकासी कराते हैं.

मुहल्ले में जमा पानी
मोहल्ले में जमा पानी

दो भागों में बंटकर काम कर रही है टीम
उन्होंने बताया कि उनकी क्विक एक्शन टीम दो भागों में बंटी हुई है. जहां कहीं भी जल जमाव की सूचना मिलती है, उसी बरसात में उनके कर्मचारी जाकर पानी की निकासी करा रहे हैं. अमित कुमार ने यह भी बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण वे अभी फिलहाल होम क्वारंटीन में हैं. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह बाहर आकर लोगों से मुलाकात जरूर करेंगे.

गलियों के अंदर जमा पानी
गलियों में जमा पानी

'शहर में नहीं होनी चाहिए जल जमाव की स्थिति'
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने शहर में जल जमाव की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि जल जमाव की स्थिति शहर में नहीं होनी चाहिए. जहां-जहां जल जमाव की समस्या है, तत्काल इस पर एक्शन लिया जाएगा. किसी भी तरह से इस समस्या से निजात पाने के लिए काम किए जाएंगे.

जल जमाव से परेशान ग्रामीण महिलाएं
जल जमाव से परेशान ग्रामीण महिलाएं

कार्यपालक पदाधिकारी ने किया है अच्छा काम
औरंगाबाद शहर यूं तो पूरी तरह से जलमग्न रहता था. लेकिन, पिछले 2 साल से कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार से अच्छे कार्य से इस बार कई क्षेत्रों से जल जमाव की स्थिति समाप्त हो गई है. कुल मिलाकर देखा जाए तो अभी टिकरी मोहल्ला में वॉर्ड नंबर-14 में गलियों के अंदर यह समस्या जरूर मौजूद है. लेकिन मुख्य सड़कों से यह समस्या समाप्त हो गई है.

औरंगाबाद : बिहार में मॉनसून का आगमन हो गया है. पिछले 6 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश से औरंगाबाद शहर के कई मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति बन गई है. शहर के वार्ड नंबर-14, टिकरी मोहल्ला और वार्ड नम्बर-5, नागा बिगहा मुख्य मार्ग पर जल जमाव के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

औरंगाबाद नगर परिषद
औरंगाबाद नगर परिषद

जल जमाव के कारण जीना दूभर
पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बाद औरंगाबाद शहर में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है. शहर के शक्ति नगर, शिवाजी पथ, बिहार एफसीआई, टिकरी मुहल्ला, यादव गढ़, रजवारी मुख्य पथ समेत दर्जनों मोहल्लों में जल जमाव हो गया है. वार्ड नंबर-14 में रहने वाली सलमा खातून, कैसर जहां और जौहरा खातून बताती हैं कि उनके मोहल्ले में आसपास जल जमाव के कारण जीना दूभर हो गया है. हल्की बारिश में ही पानी घरों में घुसने लगता है. बगल में बने मिट्टी का घर गिरने के कगार पर आ गया है.

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल

घरों के अंदर तक घुस जाता है पानी
मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके बगल की जमीन के खाली प्लॉट में पानी लगातार जमा रहता है. जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. यही कारण है कि मोहल्ले के पानी का निकासी नहीं हो पाती है. इस कारण से आसपास रहने वाले लोग खासे परेशान हैं. बारिश के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. यही नहीं, घरों के अंदर तक पानी घुस जाता है. नगरपालिका को भी इसकी सूचना दी गई है. लेकिन, अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पहले ऐसी समस्या नहीं थी. आगे मोड़ पर पुल बन जाने से यह समस्या पैदा हुई है.

देखें रिपोर्ट

जाम से निजात पाने के लिए क्विक एक्शन टीम का किया गया गठन
इस संबंध में जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शहर के बाहर से पानी आने के कारण नाले जाम हो जा रहे हैं. जिसके कारण मोहल्लों में पानी जमा हो रहा है. इस जाम से निजात पाने के लिए क्विक एक्शन टीम का गठन किया है. सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वहां जाकर नालों से कचरा और प्लास्टिक निकालकर पानी की निकासी कराते हैं.

मुहल्ले में जमा पानी
मोहल्ले में जमा पानी

दो भागों में बंटकर काम कर रही है टीम
उन्होंने बताया कि उनकी क्विक एक्शन टीम दो भागों में बंटी हुई है. जहां कहीं भी जल जमाव की सूचना मिलती है, उसी बरसात में उनके कर्मचारी जाकर पानी की निकासी करा रहे हैं. अमित कुमार ने यह भी बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण वे अभी फिलहाल होम क्वारंटीन में हैं. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह बाहर आकर लोगों से मुलाकात जरूर करेंगे.

गलियों के अंदर जमा पानी
गलियों में जमा पानी

'शहर में नहीं होनी चाहिए जल जमाव की स्थिति'
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने शहर में जल जमाव की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि जल जमाव की स्थिति शहर में नहीं होनी चाहिए. जहां-जहां जल जमाव की समस्या है, तत्काल इस पर एक्शन लिया जाएगा. किसी भी तरह से इस समस्या से निजात पाने के लिए काम किए जाएंगे.

जल जमाव से परेशान ग्रामीण महिलाएं
जल जमाव से परेशान ग्रामीण महिलाएं

कार्यपालक पदाधिकारी ने किया है अच्छा काम
औरंगाबाद शहर यूं तो पूरी तरह से जलमग्न रहता था. लेकिन, पिछले 2 साल से कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार से अच्छे कार्य से इस बार कई क्षेत्रों से जल जमाव की स्थिति समाप्त हो गई है. कुल मिलाकर देखा जाए तो अभी टिकरी मोहल्ला में वॉर्ड नंबर-14 में गलियों के अंदर यह समस्या जरूर मौजूद है. लेकिन मुख्य सड़कों से यह समस्या समाप्त हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.