औरंगाबाद: पटनासिटी की रहने वाली निषाद परवीन को उसके पति ने दहेज प्रताड़ना का शिकार बनाकर घर से निकाल दिया. फिर दूसरी शादी कर ली. अब न्याय के लिए निषाद परवीन दर-दर की ठोकरें खा रही है. आहत होकर आत्महत्या करने की बात कह रही है.
इसे भी पढ़ेंः गया में दहेज के लिए दानव बना परिवार, बहू और बच्चे को आग में झोंका, मौत
2014 में हुई थी शादी
गौरतलब है कि पटना सिटी की रहने वाली निषाद परवीन की शादी धूमधाम से 18 नवंबर 2014 को औरंगाबाद नावाडीह मोहल्ले के मोहम्मद आरिफ उर्फ प्रिंस से हुई थी. लड़की के पिता ने दहेज के तौर पर 5 लाख नकद, फोर व्हीलर गाड़ी और जेवर जेवरात भी उपहार स्वरूप दिए. ससुराल में निषाद का महीने भर भी नहीं बीता कि दहेज दानवों ने दहेज की मांग शुरू कर दी. दहेज न मिलने के कारण निषाद को घर से निकाल दिया गया. पटना थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी मगर 6 साल बीत जाने के बाद भी उसे न्याय ना मिल सका है.
इसे भी पढ़ेंः जहानाबाद : दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, ससुरालवाले फरार
पति ने कर ली है दूसरी शादी
दरअसल निषाद परवीन के पति मोहम्मद आरिफ ने 1 साल पहले दूसरी शादी कर ली है. और उससे बच्चा भी है. निषाद परवीन ने साफ तौर पर कहा कि अगर मुझे इंसाफ न मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी. जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि निषाद परवीन महिला थाना में गई थी. दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज पुलिस तत्काल छापामारी की लेकिन अभी फरार हो गया. लेकिन जल्द ही अभियुक्त को पकड़ लिया जाएगा.