औरंगाबाद: जिला मुख्यालय पहुंचे नागालैंड और केरल के पूर्व गवर्नर निखिल कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि भारत में किसी भी देश से आए अतिथियों का सम्मान करना हमारी संस्कृति रही है, लेकिन अतिथि के भाषण में देश के सम्मानित नेताओं का नाम नहीं लेना गैर जिम्मेदाराना मामला है. ये जिम्मेदारी विदेश मंत्रालय की है कि उन्हें बताएं देश के उत्थान में किनकी अहम भूमिका है.
पूर्व गवर्नर निखिल कुमार ने कहा कि विदेश मंत्रालय पर भी सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय ने डोनल्ड ट्रंप को पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम बताना भी मुनासिब नहीं समझा, पंडित नेहरू का नाम नहीं देना काफी निंदनीय है. कांग्रेस नेता का कहना है कि देश की आजादी में पंडित नेहरू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. इतना ही नहीं पूरा देश इस बात को मानता है कि पंडित नेहरू मॉडर्न इंडिया के निर्माता थे.
'पंडित नेहरु को भूला विदेश मंत्रालय'
कांग्रेस नेता निखिल कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सीएए सहित अन्य मुद्दों पर पंडित नेहरू का नाम लेकर उदाहरण देते हैं. निखिल कुमार ने सवाल किया है कि विदेश मंत्रालय पंडित नेहरू का नाम कैसे भूल गया, यह अत्यंत गंभीर मामला है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम होगी.