औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में मां बेटे की मौत हो गई. घटना जिले के पटना-कैनाल रोड पर डीहरा लख के महादेव गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि बारात वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक चला रहे महिला का पुत्र गम्भीर रूप से घायल था, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के कतेया गांव निवासी विजय सौंडिक की पत्नी बेबी देवी(42) और पुत्र बीरू कुमार( 20) के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: आग का गोला बनी बस, कूद-कूदकर भागे यात्री, देखें VIDEO
भाई के निधन पर जा रही थी मायकेः बताया जाता है कि महिला के भाई का निधन हो गया था. इसी को लेकर अपने मायके दाउदनगर जा रही थी. तभी पटना कैनाल पर डीहरा लख से आगे महादेव गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही बारात गाड़ी एसयूवी ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मां बेटे सड़क पर गिर गए, जहां मां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुत्र की मौत इलाज के दौरान के दौरान हो गई. दुर्घटना के बाद पुलिस ने एसयूवी BR01FZ 2765 को जब्त कर लिया गया है.
परिवार में कोहरामः मृतक का भांजा विक्की कुमार ने बताया कि उनके ममेरा भाई अपने मां के साथ ननिहाल जा रहा था. ननिहाल में उनके मामा की असमय मृत्यु हो गई थी. इसी कारण वे लोग वहां जा रहे थे. उनका ममेरा भाई बाइक से अपनी साइड से जा रहा था, तभी ओवर स्पीड में आ रहे महिंद्रा एसयूवी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों की ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
"दुर्घटना में शामिल वाहन को जब्त कर लिया गया है. मृत मां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है." -पंकज कुमार सैनी, थाना प्रभारी, ओबरा