औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल की एसडीओ कुमारी अनुपमा सिंह ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक की. जिसमें अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस में न तो कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और न ही किसी कार्यक्रम में बच्चों को शामिल किया जायेगा. वहीं, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से हर चौक-चौराहों और चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
बिहार पुलिस की छोटी टुकड़ी करेगी परेड
बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार पुलिस की छोटी टुकड़ी परेड करेगी. कोरोना वायरस की वजह से इस साल प्रभात फेरी, झांकी और खेल-कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. समारोह स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी. ई-पास के माध्यम से वीवीआईपी लोगों को आमंत्रित किया जायेगा. नगर पर्षद को सभी प्रमुख चौक-चौराहों, सरकारी कार्यालयों और मुख्य पथ की साफ-सफाई कराने के साथ ही ब्लीचिंग का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नगर पर्षद को यह भी निर्देश दिया गया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाए.
सार्वजनिक आयोजनों में भीड़ पर रोक
आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों आदि में समारोह का आयोजन होता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. कोरोना वायरस को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्यों और राज्यपालों के निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक आयोजनों से बचा जाए. समारोह के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा. इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे भी नजर नहीं आएंगे.