औरंगाबाद: बुधवार को रफीगंज सीओ की गाड़ी की टक्कर से घायल एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. मृतक की पहचान पूर्वी केताकी पंचायत के निवासी जगन्नाथ मिस्त्री के पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: सफाई निरीक्षण के लिए निकले वार्ड इंस्पेक्टर पर हमला, जांच में जुटी पुलिस
इलाज के दौरान एक युवक की मौत
घटना मदनपुर थाना के उचौली गांव के पास की है. बुधवार को रफीगंज अंचलाधिकारी की गाड़ी से टकराकर घायल हुए बाइक सवार दो युवकों में एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. मृतक की पहचान देव प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी केताकी पंचायत के निवासी जगन्नाथ मिस्त्री के पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है. गौरतलब है कि मृतक बुधवार को अपने एक रिश्तेदार पंकज कुमार के साथ बाइक से रफीगंज की तरफ जा रहा था, तभी उचौली गांव के पास उनकी बाइक अंचलाधिकारी के वाहन से टकरा गई.
इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद: श्रद्धालुओं से भरी ऑटो और ट्रक में भिड़ंत, 1 की मौत 7 घायल
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें मदनपुर थाना की मदद से सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था. मगर दोनों की स्थिति को गम्भीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार के लिए रेफर कर दिया गया था. लेकिन इलाज के दौरान बीती रात रौशन कुमार की मौत हो गयी. इधर रौशन की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजे की मांग की है.