औरंगाबाद: भगवान बुद्ध के विचारों को प्रचारित करने को लेकर दाउदनगर प्रखंड के एकौनी गांव में उनकी प्रतिमा स्थापित की गयी है. इस अवसर पर बुद्ध कालीन भारत और आज के भारत विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं बिहार प्रदेश के अन्य भागों से आए वक्ताओं ने अपने विचार रखे.
भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण
भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण करने के मौके पर तिरंगा फहरा कर राष्ट्रीय गीत गाया गया. इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न भागों से आये वक्ताओं ने अपने विचार रखे.
'बुद्ध के विचार को अपनाकर ही भारत आगे बढ़ सकता है'
सम्राट अशोक क्लब भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ मौर्य ने गोष्ठी को संबोधित करते हुये कहा भगवान बुद्ध के विचार को अपनाकर ही भारत पुनः विश्व गुरु बन सकता है. उनके विचार आज भी प्रासंगिक है. कार्यक्रम की अध्यक्षता औरंगाबाद जिला सम्राट अशोक क्लब के जिला अध्यक्ष महावीर मौर्य ने किया. इस अवसर पर रविंद्र मौर्य, जेपी वर्मा, ब्रजकिशोर मौर्य, लोकनाथ मौर्य, शिव प्रसाद मौर्य, नागेंद्र प्रसाद मौर्य, ललन सिंह मौर्य और आयोजक राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.