औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन स्तर पर कवायद तेज हो गया है. वही मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरुकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर प्रशासन स्तर के आला अधिकारी मौजूद रहे.
कुपोषण को दूर भगाने का संदेश
गौरतलब है कि मतदाता जागरूकता रथ पर आओ वोट दें हम रुके नहीं थके नहीं जैसे स्लोगन लगे हुए थे. पोषण रथ के माध्यम से कुपोषण को दूर भगाने के लिए संदेश आम जनता को दिया गया. मौके पर उपस्थित लोग पहले जलपान कर मतदान का नारा लगा रहे थे.
मतदाता को जोड़ने का ध्येय
औरंगाबाद पहुंचे मगध कमिश्नर ने बताया कि बिहार विधान सभा 2020 चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और अधिक से अधिक मतदाताओं को इससे जोड़ने के उद्देश्य से किया गया है. औरंगाबाद में आज मतदाता जागरूकता रथों को रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों के सुदूर ग्रामीण इलाकों तक जाएगी और लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराएगी.